Sky Force Trailer Out Now: साल 2024 अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा. जहां बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, खेल खेल में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई तो वहीं सिंघम अगेन में खिलाड़ी कुमार के कैमियो का जादू इतना नहीं चल पाया.
Sky Force Trailer Out Now: साल 2024 अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा. जहां बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, खेल खेल में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई तो वहीं सिंघम अगेन में खिलाड़ी कुमार के कैमियो का जादू इतना नहीं चल पाया. लेकिन अब अक्षय कुमार की 2025 की पहली फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है, जो 24 जनवरी को रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में वीर पहाड़िया बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म भी कहीं रीमेक तो नहीं है.
स्काई फोर्स के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, इस गणतंत्र दिवस पर, एक वीर बलिदान की अनकही कहानी देखें – भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की. मिशन #स्काईफोर्स- सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2025 को. स्काई फोर्स ट्रेलर आ गया है.
रिलीज किए गए ट्रेलर में 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर आधारित है. अक्षय कुमार भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के रूप में एक उग्र, सीधी-सादी भूमिका में लौटे हैं, जबकि वीर पहारिया साथी अधिकारी की भूमिका में हैं. ट्रेलर की शुरुआत अक्षय द्वारा पाकिस्तान को एक शक्तिशाली चेतावनी देने से होती है, क्योंकि वह भारत का पहला हवाई हमला करने का फैसला करता है. जब वीर पहारिया हमले के दौरान लापता हो जाता है, तो एक्शन तेजी से बढ़ता है, जिससे अक्षय को यकीन हो जाता है कि वह अभी भी ज़िंदा है और पाकिस्तान में फंसा हुआ है. सारा अली ख़ान वीर की प्रेमिका के रूप में दिखाई देती हैं. जबकि निमृत कौर अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाती दिख रही हैं.
गौरतलब है कि ‘स्काई फोर्स’ संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म है. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की मचअवेटेड फिल्म की पहली झलक ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है.
कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार वीर पहाड़िया के अलावा निमृत कौर , सारा अली खान, बोगुमिला बुबैक और ईरिना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Today Big News: HMPV वायरस को लेकर भारत में अलर्ट! BPSC परीक्षा को को लेकर SC में होगी सुनवाई
रणबीर कपूर से ज्यादा एक्शन करते दिखे हिमेश रेशमिया, लुक से लेकर स्टार कास्ट तक कर ली कॉपी, ट्रेलर देख कहेंगे सस्ती एनिमल
किल और एनिमल से भी ज्यादा वायलेंट फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, हीरो ही नहीं विलेन पर भी पड़ा इसका असर, लेना पड़ा योग का सहारा