Indian stock market on December 10: शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजारों में शुद्ध लिवाल रहे, उन्होंने सोमवार को 724.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
Share Market Updates: आज 10 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला है. आज 10 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला है. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 67.50 अंक(0.083%) की बढ़त के साथ 81,575.96 पर और निफ्टी 33.65 अंक (0.14%)की बढ़त के साथ 24,652.65 पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी के ऑटो, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा सेक्टर में बिकवाली देखी गई.सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर, सेंसेक्स 0.03% की बढ़त के साथ 81,533.01 पर और निफ्टी 0.06% की बढ़त के साथ 24,633 पर कारोबार कर रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर, 1508 शेयर हरे निशान में और 667 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
बीते दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 200.66 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,508.46 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.80 अंक यानी 0.24 प्रतिशत फिसलकर 24,619 अंक पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजारों में शुद्ध लिवाल रहे, उन्होंने सोमवार को 724.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
NDTV India – Latest
More Stories
अब ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर खैर नहीं… AI इंटरसेप्टर घर पहुंचाएगा मेमो, हेलमेट नहीं पहनी तो खींच लेगा फोटो
शिवराज-फडणवीस की राह पर निकले केजरीवाल, M पावर के लिए चला मास्टरस्ट्रोक, AAP के वादे कितनी हकीकत कितना फसाना?
दिलजीत दोसांझ चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में नहीं गाएंगे पटियाला पैग, 5 तारा और केस जैसे गाने, जानें क्या है वजह