Stock Market Today: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के करीब सभी शेयर हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे थे.
Stock Market Opening Today: आज यानी 27 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स प्री-ओपनिंग में हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स 135.14 (0.17%) की बढ़त के साथ 78,607.62 पर और निफ्टी 51.20 अंक (0.22%) की तेजी के साथ 23,801.40 पर खुला.
सुबह 9:16 बजे के करीब सेंसेक्स 287.38 अंक (0.37%) की तेजी के साथ 8,759.85 अंक पर और निफ्टी 80.60 अंक (0.34%) की बढ़त के साथ 23,830.80 पर ट्रेड कर रहा था.
वहीं, हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के करीब सभी शेयर हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे थे.
NDTV India – Latest
More Stories
चुगलखोर बहुरिया की पहली झलक आई सामने, रानी चटर्जी का सेट से वीडियो हुआ वायरल
इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अक्षय के साथ हुई थी फिल्म ऑफर, माया अली की 5 खूबसूरत तस्वीरें, जिन्हें देख कर आप भी हार बैठैंगे दिल
प्रमोशन पर जा रहे थे एक्टर, चेहरे तक ले आया फैन फोन, गुस्से में किया कुछ ऐसा कि भड़के इंटरनेट यूजर्स