शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 81,893 और निफ्टी 25,120 के हाई लेवल पर पहुंच गया.
हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. आज, 14 अक्टूबर को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 325.17 अंक (0.40%) की बढ़त के साथ 81,706.53 पर और निफ्टी 98.05 अंक (0.39%) की तेजी के साथ 25,062.30 पर कारोबार कर रहा था.
सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर सेंसेक्स 479.72 अंक (0.59%) की बढ़त के साथ 81,861.08 पर और निफ्टी 142.60 अंक (0.57%) की तेजी के साथ 25,106.85 पर कारोबार कर रहा था.
इसके कुल समय बाद सेंसेक्स 81,930 और निफ्टी 25,131 के हाई लेवल पर पहुंच गया.
NDTV India – Latest
More Stories
ब्रश करने के बाद भी पीले दिखते हैं दांत, तो गंदे दांतों को सफेद करने के लिए केले के छिलके में ये मिलाकर लगाएं, फिर देखें कमाल
नीतीश कैबिनेट का आज हो सकता है विस्तार, बीजेपी कोटे से होंगे 6 नए मंत्री : सूत्र
क्या BJP में शामिल होंगे शशि थरूर? खुद बताया अपना फ्यूचर प्लान