Stock Market Today: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के करीब सभी शेयर हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे थे.
Stock Market Opening Today: आज यानी 27 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स प्री-ओपनिंग में हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स 135.14 (0.17%) की बढ़त के साथ 78,607.62 पर और निफ्टी 51.20 अंक (0.22%) की तेजी के साथ 23,801.40 पर खुला.
सुबह 9:16 बजे के करीब सेंसेक्स 287.38 अंक (0.37%) की तेजी के साथ 8,759.85 अंक पर और निफ्टी 80.60 अंक (0.34%) की बढ़त के साथ 23,830.80 पर ट्रेड कर रहा था.
वहीं, हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के करीब सभी शेयर हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे थे.
NDTV India – Latest
More Stories
CUET UG 2025: एनटीए ने जारी किया वेबसाइट, आने वाला है सीयूईटी यूजी का नोटिफिकेशन
JEE Main 2025 पेपर 2 रिजल्ट घोषित, पेपर 2 ए में महाराष्ट्र के पटने नील संदेश और पेपर 2 बी में सुनिधि सिंह ने किया टॉप, स्टेटवाइज Topper List लिस्ट देखें
जब धर्मेंद्र ने इस एक्शन स्टार की हूबहू उतारी थी नकल, रिलीज होते ही फिल्म ने सिनेमाघरों में मचा दिया था तहलका