Share Market Updates 9 January: एशियाई बाजारों में बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है.
Share Market Updates 9 January: वैश्विक संकेतों में मिले-जुले असर के बावजूद भारतीय शेयर बाजार 9 जनवरी को कमजोर खुला.बीएसई सेंसेक्स 57.72 अंक (0.074%) की बढ़त के साथ 78,206.21 पर जबकि निफ्टी 50 में 14.20 अंक (0.060%) की गिरावट आई और यह 23,674.75 पर खुला. प्री-ओपन सत्र में सेंसेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली, जबकि निफ्टी 23,650 के ऊपर बना हुआ था.
सुबह 9:21 बजे बीएसई सेंसेक्स 243 अंक, यानी 0.31% की गिरावट के साथ 77,893 पर था, जबकि निफ्टी50 72 अंक, यानी 0.30% की गिरावट के साथ 23,616 पर कारोबार कर रहा था.
यह गिरावट एशियाई बाजारों में बिकवाली के कारण हो रही है. जापान का निक्केई और हांगकांग का हांग सेंग जैसे एशियाई इंडेक्स शुरुआती कारोबार में गिर रहे हैं. जबकि वॉल स्ट्रीट पर मिली-जुली प्रदर्शन के बाद यह गिरावट देखी जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार हैं ये फूड्स, रोज खाने से मिलेगी आपको ताकत और मसल्स होंगी स्ट्रॉन्ग
दिल जीत लिया दोस्त! रेस्टोरेंट्स के बचे हुए खाने को जरूरतमंदों में बांटेगी स्विगी
बॉलीवुड की फिल्मों को चटाई धूल अब टीवी पर आ रही है ये फिल्म, 40 करोड़ के बजट में कमाए 100 करोड़