Stock Market Updates: सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 334.72 अंक (0.41%) की गिरावट के साथ 81,413.85 पर और निफ्टी 93.85 अंक(0.38%) की गिरावट के साथ 24,574.40 पर कारोबार कर रहा है.
Stock Market Opening:भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार शुरु हुआ.प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स सेंसेक्स 236.76 अंक (0.29%) की गिरावट के साथ 81,511.81 पर और निफ्टी 83.45 अंक (0.34%) की गिरावट के साथ 24,584.80 पर खुला. इसके बाद बाजार में बिकवाली तेज हो गई.
सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 334.72 अंक (0.41%) की गिरावट के साथ 81,413.85 पर और निफ्टी 93.85 अंक(0.38%) की गिरावट के साथ 24,574.40 पर कारोबार कर रहा है.
फिलहाल निवेशकों की निगाह फेड रिजर्व की ओर से आने वाले ब्याज दर के फैसले पर है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इस सप्ताह ब्याज दर पर निर्णय लेगा. इसको देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं. इसका असर वैश्विक बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है.
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 384.55 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,748.57 अंक पर बंद हुआ था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.05 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,668.25 अंक पर बंद हुआ था.
NDTV India – Latest
More Stories
इस बार महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें, प्रसन्न होंगे प्रभु
Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर लगने जा रहा है भद्रा का साया, जानिए किस मुहूर्त में की जाएगी भोलेनाथ की पूजा
गर्म मौसम में बर्फ से ढका ‘स्नो विलेज’, इस टूरिस्ट प्रोजेक्ट की सच्चाई जान झन्ना गया दिमाग