Stock Market Updates: सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 334.72 अंक (0.41%) की गिरावट के साथ 81,413.85 पर और निफ्टी 93.85 अंक(0.38%) की गिरावट के साथ 24,574.40 पर कारोबार कर रहा है.
Stock Market Opening:भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार शुरु हुआ.प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स सेंसेक्स 236.76 अंक (0.29%) की गिरावट के साथ 81,511.81 पर और निफ्टी 83.45 अंक (0.34%) की गिरावट के साथ 24,584.80 पर खुला. इसके बाद बाजार में बिकवाली तेज हो गई.
सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 334.72 अंक (0.41%) की गिरावट के साथ 81,413.85 पर और निफ्टी 93.85 अंक(0.38%) की गिरावट के साथ 24,574.40 पर कारोबार कर रहा है.
फिलहाल निवेशकों की निगाह फेड रिजर्व की ओर से आने वाले ब्याज दर के फैसले पर है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इस सप्ताह ब्याज दर पर निर्णय लेगा. इसको देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं. इसका असर वैश्विक बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है.
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 384.55 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,748.57 अंक पर बंद हुआ था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.05 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,668.25 अंक पर बंद हुआ था.
NDTV India – Latest
More Stories
करण औजला के कॉन्सर्ट में जाना बादशाह को पड़ा भारी, पुलिस ने किया 15,500 रुपये का चालान
देश के सिर्फ 9 थिएटर में रिलीज हुई थी फिल्म, बाद में बनी सुपरस्टार, टॉप एक्टर है बेटा तो बहू है बड़ा नाम…बच्ची को पहचाना क्या?
क्या फ्रुक्टोज शरीर को नुकसान पहुंचाती है? किन फूड्स में होती है सबसे ज्यादा? जानिए सेहत पर पड़ने वाला नकारात्मक असर