UGC NET Topper Success Story: झारखंड की अनिशा कौर ने एक बार में नेट जेआरएफ परीक्षा पास कर अपने परिवार का नाम रौशन कर दिया. उनकी मेहनत रंग लाई.
Success Story: हाल ही में एनटीए ने यूजीसी नेट के नतीजे जारी कर दिए थे. इस परीक्षा में झारखंड के जमशेदपुर की बेटी अनिशा कौर ने कमाल कर दिया. दरअसल, अनीशा कौर ने एग्जाम में शानदार स्कोर हासिल किया है. पहली ही बार में अनिशा ने नेट जेआरएफ (NET JRF) क्लालिफाई कर लिया. रिजल्ट आने के बाद अनिशा का पूरा परिवार खुश है. उनके परिवार ने बताया कि अनिशा पढ़ने-लिखने में काफी तेज थी. बचपन से ही एकैडमिक में अच्छे स्कोर हासिल करती आई है.
मीडिय रिपोर्ट के मुताबिक, अनिशा ने बताया कि उन्होंने तीन बार फॉर्म भरा था, लेकिन कॉलेज की परीक्षा की वजह से वह एग्जाम नहीं दे सकीं. एक बार परीक्षा दी लेकिन पेपर कैंसल हो गया. इसके बाद उन्होंने एग्जाम के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखी और फिर अगले साल एग्जाम दिया. अपने पहले ही अटेंप्ट में अनिशा ने 300 में से 208 नंबर हासिल कर लिए और यूजीसी नेट जेआरएफ क्वालिफाई कर ली.
एकैडमिक में मिलते रहे अच्छे नंबर
अनिशा ने 10वीं की परीक्षा में 68 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे. वहीं इंटर में 70 प्रतिशत नंबर. ग्रेजुएशन में 82 प्रतिशत और पोस्ट ग्रेजुएशन में 83 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए थे. इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनिशा पढ़ने-लिखने में हमेशा से अच्छी रही हैं.
कैसे मिली नेट जेआरएफ करने की प्रेरणा
अनिशा बताती हैं कि उन्हें ये भी नहीं पता था कि वे आगे क्या करना चाहती हैं. तभी उनकी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. अनुराधा कुमारी ने उनकी मदद की और कहा कि वे अच्छी स्टूडेंट्स हैं तो टीचिंग के फील्ड में जाना चाहिए. अनिशा को इतिहास पढ़ना और इसके बारे में जानना अच्छा लगता था तो उन्होंने इतिहास में आगे बढ़ना चुना.
कैसी की तैयारी
अनिशा की मां ने बताया कि एग्जाम की तैयारी के समय नींद और आराम त्याग दिया था. अनिशा दिन-रात किताबों में डूबी रहती थी. उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि मेहनत कभी जायर नहीं होती. अनिशा ने सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि अच्छे नंबर लाने के लिए क्वालिटी वाली पढ़ाई जरूरी है. जो भी पढ़ें उसमें डूबकर गहराई से पढ़ना चाहिए.
NDTV India – Latest
More Stories
इस बार महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें, प्रसन्न होंगे प्रभु
Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर लगने जा रहा है भद्रा का साया, जानिए किस मुहूर्त में की जाएगी भोलेनाथ की पूजा
गर्म मौसम में बर्फ से ढका ‘स्नो विलेज’, इस टूरिस्ट प्रोजेक्ट की सच्चाई जान झन्ना गया दिमाग