Solar eclipse 2025 : 14 मार्च को लगने वाला साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आया था. अब इंतजार है 29 मार्च को लगने वाले आंशिक सूर्य ग्रहण की.
Sutak kal kya hota hai : सूतक काल का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है, जो कि ग्रहण के समय लगता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे अशुभ समय माना जाता है इसलिए सूर्य और चंद्र ग्रहण के दौरान किसी तरह के शुभ कार्य करने की मनाही होती है. यहां तक की ग्रहण के समय मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. हालांकि, यह मान्य तभी होता है जब यह दिखाई पड़े. 14 मार्च को लगने वाला साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आया था. अब इंतजार है 29 मार्च को लगने वाले आंशिक सूर्य ग्रहण की. आइए जानते हैं साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नजर आएगा या नहीं.
शीतला सप्तमी आज, यहां जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, भोग, राहुकाल और भद्रा
साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा – When will the first solar eclipse of the year take place
आपको बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत दिखाई नहीं देगा. इसलिए सूतक मान्य नहीं होगा. ग्रहण सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, एशिया, हिंद महासागर में देखा जा सकेगा.
सूतक काल में क्या नहीं करना चाहिए – What should not be done during Sutak period
- सूतक काल में भोजन नहीं बनाना चाहिए.
- सूतक काल के दौरान बाल काटना और तेल नहीं लगाना चाहिए.
- इस दौरान सोने की भी मनाही होती है.
- सूतक काल में चाकू नहीं चलाना चाहिए.
- साथ ही सिलाई कढ़ाई वाले काम भी नहीं करने चाहिए.
- इसके अलावा आपको भोजन का भी सेवन नहीं करना चाहिए.
- वहीं, गर्भवती महिलाओं को ग्रहण में बाहर नहीं निकलना चाहिए.
सूतक काल के बाद क्या करें – What to do after the Sutak kal
- आपको सूतक काल के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.
- साथ ही पूजा स्थल में भी गंगाजल छिड़कर पवित्र कर लेना चाहिए.
- सूतक काल समाप्त होने के बाद गाय को चारा भी खिलाएं.
- इसके बाद आप थोड़ा सा अनाज और पुराना कपड़ा पहना निकालकर अलग रख दीजिए और स्नान करिए.
- ग्रहण के बाद गरीबों को दान करना शुभ फलदायी माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
आरक्षण सियासत गर्म, विज बोले 400 साल से राज करने वाले मुस्लिमों को छूट क्यों
Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि पर 9 दिनों का रख रहे हैं व्रत तो इन सब्जियों से बनाएं टेस्टी डिश
जब आमिर खान की वजह से मशहूर हुआ बिहार का लिट्टी चोखा