सोशल मीडिया पर अक्सर सीमा के वीडियोज छाए रहते हैं और जमकर वायरल होते हैं. अब इस वीडियो में सीमा को देख लोग हैरान रह गए हैं. सीमा इस वीडियो में झूम कर डांस करती नजर आ रही हैं.
पाकिस्तान से आकर भारत में सचिन मीणा से शादी रचाने वाली पाकिस्तान की सीमा हैदर अब एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, सीमा पांचवीं बार मां बनी हैं और सचिन मीणा पहली बार पिता बने हैं. मां बनने के बाद सीमा के कई पुराने वीडियोज वायरल होने लगे हैं. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अक्सर सीमा के वीडियोज छाए रहते हैं और जमकर वायरल होते हैं. अब इस थ्रोबैक वीडियो में सीमा को देख लोग हैरान रह गए हैं. सीमा इस वीडियो में झूम कर डांस करती नजर आ रही हैं. इसमें उन्हें एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस के गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.
छम्मा-छम्मा पर डांस
सीमा हैदर ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह ग्रीन कलर की साड़ी पहन कर सिर पर घूंघट ओढ़े देसी अंदाज में डांस करती नजर आई थीं. सीमा इस वीडियो में छम्मा-छम्मा गाने पर कमाल का डांस कर रही हैं. हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज से उन्होंने फैंस को इम्प्रेस किया है. गले में लंबा सा मंगलसूत्र पहने वह देसी अंदाज में डांस कर रही हैं.
लोगों के आए रिएक्शंस
सीमा के इस वीडियो को कई लाख बार देखा जा चुका है और 1 लाख से अधिक लाइक्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा, “वाह क्या डांस किया है”. दूसरे ने लिखा, “आपको पाकिस्तान वापस चले जाना चाहिए”. तीसरे यूजर ने लिखा, “कुछ भी कहो डांस तो बढ़िया करती है”. एक अन्य ने लिखा, “सचिन की तो लॉटरी लगी है वैसे”. तो वहीं एक अन्य ने लिखा, “यार इसे वापस भेजो पाकिस्तान. बस यही सब पाकिस्तान में कर नहीं पाती थी”.
NDTV India – Latest
More Stories
ढाई साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, तलाक को लेकर अब कोर्ट ने लिया ऐसा फैसला
Basoda 2025: बसोड़ा कब है, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, जानें Sheetala Ashtami के खास दिन बनाए जानें वाले पकवान
मेरठ में मुस्कान ने करवाए पति के 15 टुकड़े, प्रेमी साहिल के कमरे में तंत्र-मंत्र की तस्वीरें कर रही हैरान