Todays Breaking News: देश और दुनिया की खबरों की फटाफट जानकारी के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें. हम इसमें सबसे तेज और संक्षेप में लेटेस्ट खबरें आप तक पहुंचाएंगे.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों के अनुसार सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनका परिवार मॉस्को में है और उन्हें शरण दी गई है. वहीं सीरिया के सबसे बड़े विद्रोही गुट के प्रमुख ने असद के पतन के बाद पहली बार सामने आकर इसे ‘इस्लामिक राष्ट्र की जीत’ बताया. बता दें असद परिवार के 50 साल के शासन का रविवार तड़के अप्रत्याशित अंत हो गया है और लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया तथा खुशी में हवा में गोलियां भी चलाईं.
NDTV India – Latest