Trump Tracker : ट्रंप की नई टीम बढ़ाएगी चीन और ईरान की मुश्किलें? सख्त फैसले लेने की कर चुके हैं बात​

 अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सांसद मार्को रुबियो को विदेश मंत्री बनाया है. जबकि सांसद माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी दी है.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रशासन पश्चिम एशिया में शांति लाने के लिए भी काम करेगा. ट्रंप ने गुरुवार को अपने Mar-a-Lago estate में आयोजित अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के समारोह के दौरान कहा, “हम मध्य पूर्व पर काम करने जा रहे हैं, और हम रूस और यूक्रेन पर बहुत मेहनत करने जा रहे हैं. इसे रोकना होगा.” 

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर (Robert F. Kennedy Jr) को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) का नया अमेरिकी सचिव घोषित किया है. ट्रंप ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) का संयुक्त राज्य सचिव घोषित करते हुए रोमांचित हूं.” केनेडी जूनियर अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के भतीजे हैं.

बता दें अमेरिका में 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव की वोटों की गिनती जारी है और सभी सीटों के लिए नतीजों की आधिकारिक घोषणा में कुछ सप्ताह बाकी हैं. लेकिन तीन टीवी चैनलों ने अपने विश्लेषण के आधार पर घोषणा की है कि रिपब्लिकन पार्टी ने 435 सदस्यीय सदन में आधे से अधिक सीटें जीत ली हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से 316 के साथ-साथ अधिकांश लोकप्रिय वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीता. जबकि डेमोक्रेट्स ने खाते अभी 226 सीटें आई हैं.

 NDTV India – Latest