TS Inter Results 2025: टीएस बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होते ही बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है. और अब बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट 2025 की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
TS Inter Results 2025 Date: तेलंगाना बोर्ड के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) 25 मार्च को खत्म हो चुकी हैं, जिसके बाद बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है. सूत्रों की मानें तो टीजीबीआईई कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के लिए टीएस इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट 2025 की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. तेलंगाना काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन (TGBIE या TSBIE) जल्द ही टीएस इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा. टीएस बोर्ड इंटर के परिणाम टीजीबीआईई की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर घोषित किए जाएंगे.
टीएस इंटर रिजल्ट स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज पर भी चेक कर सकते हैं. यहां स्टूडेंट को अपने नाम, रोल नंबर, ईमेल, फोन नंबर सहित बेसिक जानकारियों को दर्ज करना होगा. टीएस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र पोर्टल पर अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 रिजल्ट जनरल और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए घोषित किए जाएंगे.
बीएसई तेलंगाना परीक्षाएं 5 मार्च को शुरू हुई थीं. आईपीई के प्रथम वर्ष के लिए परीक्षा 24 मार्च तक और दूसरे वर्ष के लिए बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार 9,96,971 छात्रों ने इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.
आपको बता दें कि साल 2024 में, टीएस इंटर रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित किया गया था. वहीं 2023 में 9 मई को और साल 2022 में, टीएस इंटर आईपीई रिजल्ट की घोषणा 28 जून को की गई थी. पिछले साल तेलंगाना बोर्ड प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 1,86,025 छात्रों ने ग्रेड ए, 68,985 छात्रों ने ग्रेड बी, 23,968 उम्मीदवारों ने ग्रेड सी और 8,283 छात्रों ने ग्रेड डी प्राप्त किया था.
IGNOU June TEE 2025: इग्नू ने जून टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई
टीएस इंटर रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें | How to Download TS Inter Result 2025
सबसे पहले स्टूडेंट टीएस की आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, ‘टीएस इंटर प्रथम वर्ष परिणाम 2025/टीएस इंटर द्वितीय वर्ष परिणाम 2025′ के लिंक पर क्लिक करें.
यहां रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
ऐसा करने पर आपका टीएस इंटर रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अपने रिजल्ट की जांच करें और भविष्य में उपयोग के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
NDTV India – Latest
More Stories
25-30 की उम्र के बाद क्यों बढ़ जाता है लड़कियों का वजन? डॉक्टर से जानें इस चर्बी से बचने के लिए क्या करें Females
गुस्ताख़ी माफ़…
Gold Price Today: सोने की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंची, जानें आज आपके शहर में क्या है रेट