केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियंत्रण में आने वाले सभी एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे शुरू करने का फैसला किया है. इन सभी कैफों में वाजिब दाम में पानी-कॉफी से लेकर खाने के लिए स्नैक्स भी मिलेंगी.
एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार करते हुए भूख और प्यास लगना बहुत ही सामान्य बात है लेकिन उस वक्त कवहां मौजूत किसी भी काउंटर पर जाक खाने-पीने की चीजों की कीमत जानकर लोगों को होश ही उड़ जाते हैं. हर चीज की कीमत बाहर के मुकाबते 10 गुना अधिक होती है. ऐसे में कई लोग अपना मन मारकर फ्लाइट का ही इंतजार करते हैं. ऐसे में अगर आप भी मिडल क्लास फैमिली से हैं और आपको भी एयरपोर्ट पर मिलने वाली चीजों की कीमत ज्यादा लगती है तो ऐसे में हम आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर लाए हैं. दरअसल, जल्द ही एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे शुरू हो रहा है, जिसमें आपको पानी-कॉफी समेत स्नैक्स भी कम कीमतों पर मिल जाएंगे.
दरअसल, केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियंत्रण में आने वाले सभी एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे शुरू करने का फैसला किया है. इन सभी कैफों में वाजिब दाम में पानी-कॉफी से लेकर खाने के लिए स्नैक्स भी मिलेंगी. जानकारी के मुताबिक इसकी शुरुआत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की जाएगी. इसे एक पायलट प्रोजेक्ट कहा जा रहा है और जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के बाकी हवाई अड्डों पर भी इसकी स्थापना की जाएगी.
बता दें कि कोलकाता हवाई अड्डे ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में इस खास मौके पर आयोजित समारोह में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विमान यात्रियों की यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिे जल्द ही उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत की जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
मुंबई में बेस्ट बस से एक और हादसा, शख्स को मारी टक्कर, गई जान
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में इन घाटों का है विशेष महत्व, जानिए यहां कैसे आसानी से पहुंच सकते हैं आप
गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर हर्षद अरोड़ा को मिली रियल लाइफ सई, शेयर की वाइफ के साथ वेडिंग फोटो