UPPSC PCS सवालों ने उम्मीदवारों का सिर घुमाया, कैसे बनाएं पंचर और वह जोड़ जहां गर्दन सिर से मिलती है? जैसे सवालों में उलझें उम्मीदवार ​

 UPPSC PCS Pre 2024: 22 दिसंबर को यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया. परीक्षा तो शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई लेकिन इस परीक्षा में पूछे गए उलटे-सीधे सवालों ने उम्मीदवारों का सिर घुमा दिया. 

UPPSC PCS Prelims 2024 Exam and Question: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) ने रविवार, 22 दिसंबर को यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 42% अभ्यर्थी ही शामिल हुए. परीक्षा में  5,76,154 आवेदकों में से 2,41,212 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा शांतिपूर्ण निपट गईं लेकिन इसके सवालों ने उम्मीदवारों का सिर घुमा दिया है. यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के जनरल स्टडीज पेपर में कुछ ऐसे सवाल पूछे गए हैं जिसे देख कर उम्मीदवार अपने बाल नोंचने लगे. पेपर में लोकसभा चुनाव, ओलंपिक, कुंभ की तैयारी को लेकर नहीं बल्कि साइकिल ट्यूब में पंक्चर को ठीक करने का सही क्रम पूछा गया है. आयोग ने इसके लिए चार विकल्प दिए थे, जिसमें एक विकल्प था- सामग्री के सूखने तक प्रतीक्षा करें. दूसरा विकल्प-टायर ऑर ट्यूब को निकालें और जांच करने के लिए पानी में डुबोएं. तीसरा विकल्प टारयर ऑप ट्यूब को ठीक करें और उस स्थान को चिह्रित करें और चौथा विकल्प पंक्चर ठीक करने वाली सामग्री लगाएं. उम्मीदवारों को सही क्रम चुनने को कहा था. 

BPSC 70th CCE परीक्षा कैंसिल, अब जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगी दोबारा से परीक्षा, चेयरमैन ने दी जानकारी

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में स्टेटिक जीके और करंट अफेयर से जुड़े सवालों में फैक्ट्स के सवाल ढेरो रहें, जिनके जवाब देने में उम्मीदवारों के पसीने छूट गए. पेपर में कथन-कारण के प्रश्नों की भरमार रही. घुमावदार प्रश्नों में उम्मीदवार उलझ कर रह गएं और इस चक्कर में कई प्रश्न छूट गएं. उम्मीदवारों ने यूपी पीसीएस प्रीलिम्स का अब तक का सबसे कठिन पेपर बताया है. हालांकि उम्मीदवारों ने बताया कि सीसैट का पेपर आसान रहा. 

50 फीसदी ने छोड़ी परीक्षा

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 64 केंद्रों पर किया गया. इस परीक्षा के लिए आयोग ने 28513 परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया था, लेकिन परीक्षा में 50 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी. पहली पाली में 15103 ने ही परीक्षा दी, वहीं 13410 उम्मीदवार परीक्षा से नदारद रहे. वहीं दूसरी पाली में 132028 उम्मीदवार उपस्थित रहे लेकिन 15305 अनुपस्थित रहे. 

Indian Bank ने निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, ऑफलाइन आवेदन शुरू

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 कठिनाई का स्तर

उम्मीदवारों से प्राप्त  फीडबैक के अनुसार,जीएस पेपर 2 की कठिनाई मध्यम स्तर की पाई गई है. वहीं सामान्य हिंदी का कठिनाई का स्तर मध्यम रहा, वहीं सामान्य अंग्रेजी का पेपर आसान रहा. वहीं तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता वाले प्रश्नों का कठिनाई का स्तर मध्यम जबकि आलोचनात्मक सोच वाले प्रश्नों का कठिनाई का स्तर आसान से मध्यम रहा है. 

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के कुछ सवाल-

सवाल 1 – वह जोड़ जहां गर्दन सिर से मिलती है?

(क) बॉल एवं सॉकेट जोड़
(ख) हिंज जोड़
(ग) पिवटल जोड़
(घ) सैडल जोड़

सवाल 2 – इनमें से रोग पैदा करने वाला सूक्ष्म जीव कौन सा है?

(क) प्रोटोजोआ
(ख) बैक्टीरिया
(ग) अर्किया
(घ) रोगाणु

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

सवाल 3 – निम्नलिखित में से किसने कान्स फिल्म फैस्टिवल, 2024 में अन सर्टेन रिकॉर्ड वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है?

(क) शोभिता धूलिपाला
(ख) उर्वशी रौतेला
(ग) कियारा आडवाणी
(घ) अनसूया सेनगुप्ता

 NDTV India – Latest 

Related Post