December 12, 2024
Upsc Mains Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट घोषित, जनवरी में इंटरव्यू

UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट घोषित, जनवरी में इंटरव्यू​

UPSC CSE Mains 2024 Result: यूपीएससी मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू को हल्के में लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई बार उम्मीदवार इस राउंड से भी छट जाते हैं.

UPSC CSE Mains 2024 Result: यूपीएससी मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू को हल्के में लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई बार उम्मीदवार इस राउंड से भी छट जाते हैं.

UPSC Mains Result 2024 Updates: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अगले चरण पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू में भाग लेना होगा. इंटरव्यू का आयोजन जनवरी में हो सकता है.

यूपीएसई सिविल सर्विस परीक्षा में इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट का सबसे ज्यादा महत्व होता है. यह इंटरव्यू किसी आम नौकरी की तरह नहीं होता है, बल्कि इसमें इसमें इंटरव्यूवर के पैनल बैठते हैं, जो देश-विदेश, व्यक्तिगत सवालों को पूछने के साथ-साथ आपकी पर्सनैलिटी को भी वॉच करते हैं. इसलिए कई बार उम्मीदवार दोनों चरण की परीक्षा में पास होने के बाद इसमें असफल हो जाते हैं.

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स का आयोजन 16 जून को किया गया था. इसके बाद यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

अब मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आयोग इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट का आयोजन अगले महीने यानी जनवरी में कर सकता है. हालांकि आयोग ने अब तक यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू की तारीखें घोषित नहीं की हैं. उम्मीद है कि यूपीएससी जल्द ही इसकी सूचना अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा.

यूपीएससी सीएसई भर्ती 2024 अबियान के जरिए कुल 1000 रिक्तियों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार कट-ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) तथा अन्य केन्द्रीय सेवाओं और पदों पर भर्ती के लिए पात्र होंगे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.