तेलुगू भाषा की एक्शन-ड्रामा ‘डाकू महाराज’ 21 फरवरी से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी. लेकिन इससे पहले आई एक खबर ने सबको हैरान कर दिया.
Urvashi Rautela Scenes Removed From Daaku Maharaaj: नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर साउथ की फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर खबर आ रही थी कि इस फिल्म को जब नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की तैयारी हुई तो इसमें से उर्वशी रौतेला के सभी सीन डिलीट कर दिए गए. कहा जा रहा था कि पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने रिलीज से ठीक पहले फिल्म से उर्वशी रौतेला के सीन हटा दिए. हालांकि ऐसा कुछ नहीं है सोर्स ने एनडीटीवी को जानकारी दी कि फिल्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि फिल्म का जो वर्जन थियेटर्स में रिलीज किया गया था वही वर्जन ओटीटी पर रिलीज किया गया है.
तेलुगू भाषा की एक्शन-ड्रामा ‘डाकू महाराज’ 21 फरवरी से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी. जब नेटफ्लिक्स ने फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट की थी तो जिस पोस्टर के साथ ये खबर दी उसमें बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार दिखाई दिए उसमें उर्वशी रौतेला पोस्टर से गायब दिखीं. इस बात से लोग हैरान जरूर थे क्योंकि उनका गाना काफी चर्चा में रहा था. ऐसे में उन्हें पोस्टर पर ना दिखाने की बात समझ नहीं आई थी. हालांकि फिल्म में कोई बदलाव नहीं किया गया तो अगर आप भी इस तरह की खबरें पढ़कर अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा रहे थे तो शांत हो जाइए क्योंकि फिल्म में आपको सबके साथ-साथ उर्वशी रौतेला भी देखने को मिलेंगी.
बॉबी कोली के डायरेक्शन में बनी ‘डाकू महाराज’ में ऋषि, चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्वंत दुद्दुम्पुडी, आदुकलम नरेन और रवि किशन भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म 12 जनवरी, 2025 को संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उर्वशी ने ‘डाकू महाराज’ की प्रमोशन में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था.
NDTV India – Latest
More Stories
Kanya pujan muhurat 2025 : अष्टमी के दिन कन्या पूजन का मुहूर्त, विधि और महत्व जानिए यहां
Ram Navami 2025: कल है रामनवमी, दोपहर 1:35 बजे तक है रामलला की पूजा का शुभ मुहूर्त, यहां जानिए पूजन विधि
‘वे घबरा गए’, चीन के जवाबी टैरिफ को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया गलत कदम