December 19, 2024
Us फेड रिजर्व ने लगातार तीसरी बार घटाई ब्याज दरें, 0.25% की कटौती का ऐलान

US फेड रिजर्व ने लगातार तीसरी बार घटाई ब्याज दरें, 0.25% की कटौती का ऐलान​

US Fed Rate Cut: यूएस फेडरल रिजर्व ने 2025 में केवल दो रेट कट का संकेत दिया. इससे पहले उम्मीदें की जी रही थी कि अगले साल फेड ब्याज दरों में तीन कटौती करेगा.

US Fed Rate Cut: यूएस फेडरल रिजर्व ने 2025 में केवल दो रेट कट का संकेत दिया. इससे पहले उम्मीदें की जी रही थी कि अगले साल फेड ब्याज दरों में तीन कटौती करेगा.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने लगातार तीसरी बार अपनी बेंचमार्क ब्याज दर (Interest Rate Cut) में एक चौथाई की कटौती की.फेड रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दर में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की घोषणा की. इस 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती के कारण यूएस सेंट्रल बैंक की बेंचमार्क पॉलिसी रेट 4.25% से 4.50% के दायरे में आ गई है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने निर्णय के पक्ष में 11-1 से वोट किया, जबकि क्लीवलैंड फेड के अध्यक्ष बेथ हैमैक ने असहमति जताते हुए ब्याज दरों को स्थिर रखने का समर्थन किया.

इसके साथ ही फेडरल रिजर्व ने 2025 में केवल दो रेट कट का संकेत दिया. इससे पहले उम्मीदें की जी रही थी कि अगले साल फेड ब्याज दरों में तीन कटौती करेगा. अधिकारियों ने उस वर्ष के अंत तक पॉलिसी रेट के 3.75 प्रतिशत-4 प्रतिशत तक पहुंचने की भविष्यवाणी की.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.