US Fed Rate Cut: यूएस फेडरल रिजर्व ने 2025 में केवल दो रेट कट का संकेत दिया. इससे पहले उम्मीदें की जी रही थी कि अगले साल फेड ब्याज दरों में तीन कटौती करेगा.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने लगातार तीसरी बार अपनी बेंचमार्क ब्याज दर (Interest Rate Cut) में एक चौथाई की कटौती की.फेड रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दर में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की घोषणा की. इस 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती के कारण यूएस सेंट्रल बैंक की बेंचमार्क पॉलिसी रेट 4.25% से 4.50% के दायरे में आ गई है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने निर्णय के पक्ष में 11-1 से वोट किया, जबकि क्लीवलैंड फेड के अध्यक्ष बेथ हैमैक ने असहमति जताते हुए ब्याज दरों को स्थिर रखने का समर्थन किया.
इसके साथ ही फेडरल रिजर्व ने 2025 में केवल दो रेट कट का संकेत दिया. इससे पहले उम्मीदें की जी रही थी कि अगले साल फेड ब्याज दरों में तीन कटौती करेगा. अधिकारियों ने उस वर्ष के अंत तक पॉलिसी रेट के 3.75 प्रतिशत-4 प्रतिशत तक पहुंचने की भविष्यवाणी की.
NDTV India – Latest
More Stories
हिमाचल विधानसभा में गूंजा जंगली मुर्गा मामला, बीजेपी ने CM सुक्खू के खिलाफ किया प्रदर्शन
एक्सपर्ट ने कहा अगर बच्चे की परवरिश अच्छी करनी है तो आज से आपनी ये आदतें सुधार लें, फिर बच्चा बनेगा काबिल
हीरो ने बनाया सिक्स पैक एब्स, 120 करोड़ बजट, IMDb पर टॉप रेटिंग, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम