US Stock Markets Crash: ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ ने सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं, बल्कि करेंसी, कमोडिटी और क्रिप्टो तक को झकझोर दिया है. इन फैसलों ने ग्लोबल इकॉनमी को लेकर अनिश्चितता बढ़ा दी है और मंदी का डर एक बार फिर मंडराने लगा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नए टैरिफ ऐलान ने गुरुवार को वॉल स्ट्रीट (US Markets Crash) को हिला कर रख दिया. ट्रेडिंग की शुरुआत में ही अमेरिकी शेयर बाजार में 2 ट्रिलियन डॉलर तक की मार्केट वैल्यू साफ हो गई. ट्रंप के इस कदम ने ग्लोबल रीसिप्रोकल टैरिफ वॉर (Tariff War) की आशंका बढ़ा दी है, जिससे निवेशकों में डर और घबराहट का माहौल बन गया.
बीते दिन यानी गुरुवार को S&P 500, Dow Jones और Nasdaq जैसे बड़े इंडेक्स धड़ाम हो गए. Dow Jones 1,700 पॉइंट गिर गया और अब वो करेक्शन जोन में पहुंच चुका है यानी अपनी पिछले हाई से 10% गिर चुका है. S&P 500 में 5% और Nasdaq में करीब 6% की गिरावट देखने को मिली.
टेक और रिटेल सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर
ट्रंप के टैरिफ से टेक और रिटेल सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. Apple के शेयर 9% से ज्यादा टूटे .Apple को अकेले करीब $40 बिलियन का नुकसान झेलना पड़ सकता है, क्योंकि उसके प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग एशियाई देशों में होती है. इसका मतलब iPhone की कीमतें बढ़ सकती हैं और इससे कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ेगा.
वहीं, Nike 14% तक गिर गया. Dell और HP जैसे PC ब्रांड करीब 17% गिर गए. जबकि Gap जैसे फैशन ब्रांड के शेयर 20% तक गिरे. Amazon, Walmart और Target जैसी कंपनियों के शेयर भी गिरे क्योंकि ये अपने प्रोडक्ट्स के लिए चीन जैसे देशों पर निर्भर हैं. टैरिफ से इनके खर्चे बढ़ेंगे और प्रोडक्ट्स महंगे हो सकते हैं.
बैंकिंग और Auto सेक्टर भी लुढ़के
JP Morgan Chase, Citigroup और Bank of America जैसे बड़े बैंक भी गिरे क्योंकि मंदी की आशंका से निवेशकों में डर है. Auto कंपनियों जैसे Ford, General Motors और Tesla पर भी टैरिफ का असर दिखा और इनके शेयर 3-6% तक टूट गए. Jeep बनाने वाली Stellantis ने कनाडा और मेक्सिको की कुछ फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन रोकने का ऐलान कर दिया है.
Dollar और क्रिप्टो को भी झटका
डॉलर इंडेक्स गिरकर 102 के नीचे आ गया.अमेरिकी डॉलर यूरो के मुकाबले 2.6% तक गिरा, जो 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट है. बिटकॉइन 4.5% और ईथर 5.5% गिर गया.
वहीं, सेफ हेवन एसेट गोल्ड की कीमत 3,167 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, लेकिन बाद में थोड़ा प्रॉफिट बुकिंग हुआ. वहीं, कच्चा तेल (WTI Crude) 6.9% गिरकर $66.74 पर आ गया क्योंकि मंदी की आशंका से डिमांड घटने का डर है.
क्या है ट्रंप का नया टैरिफ फॉर्मूला?
ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि अमेरिका अब सभी इंपोर्ट्स पर कम से कम 10% टैरिफ लगाएगा. कुछ देशों जैसे चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया और EU से आने वाले प्रोडक्ट्स पर ये रेट 25% तक जा सकता है. चीन पर 54% तक टैरिफ लगाया गया है जबकि वियतनाम पर 46%, कंबोडिया पर 49% और इंडोनेशिया पर 32% टैरिफ लगाया गया है.
दुनियाभर के बाजारों में भूचाल
ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद अमेरिका के साथ-साथ जापान, यूरोप और अन्य ग्लोबल मार्केट्स में भी गिरावट आई. टोक्यो का निक्केई 4% से ज्यादा गिरा जबकि पेरिस और फ्रैंकफर्ट जैसे यूरोपीय बाजारों में 3% से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई. वहीं, ग्लोबल मार्केट क्रैश होने का असर आज भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
घबराए चीन ने उठाया गलत कदम… अब चीन के जवाबी टैरिफ पर ट्रंप का पलटवार
डासना जेल में अब ऑनलाइन जाएगा रिलीज आर्डर, समय से हो पाएगी बंदियों की रिहाई
PM मुद्रा योजना से तमिलनाडु के सतीश ने फर्नीचर व्यवसाय को दी नई उड़ान, जानें कैसे