महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे का बैग चेक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र के CM के बैग में महज 3 जोड़ी सफेद कपड़े रखे हुए थे. साथ ही एक बॉक्स था, जिसमें कुछ सामान था.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) को लेकर BJP के नेतृत्व वाले महायुति (Mahayuti) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीते दो दिनों में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर और बैग की दो बार जांच की. जिसके बाद चुनाव आयोग ने कहा कि बाकी नेताओं के बैग भी चेक किए गए हैं. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को अजित पवार के ‘बैग’ की जांच की. फिर दोपहर में CM एकनाथ शिंदे के बैग की भी तलाशी ली गई. शिंदे उस समय चुनाव प्रचार के लिए पालघर जा रहे थे.
शिंदे का बैग चेक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र के CM के बैग में महज 3 जोड़ी सफेद कपड़े रखे हुए थे. साथ ही एक बॉक्स था, जिसमें कुछ सामान था.
पालघर में शिवसेना उम्मीदवार से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की. #Palghar #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/Qvh6Gco8Wd
— NDTV India (@ndtvindia) November 13, 2024
अजित पवार के बैग से निकला लड्डू और चकली
इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी CM और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार के बैग की भी जांच हुई. जांच के दौरान अधिकारी को अजित पवार के बैग से ‘चकली’ का एक पैकेट और ‘लड्डू’ का एक डिब्बा मिला था.
अजित पवार ने शेयर किया पोस्ट
अजित पवार ने अपने ‘X’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, “आज चुनाव प्रचार के लिए जाते समय निर्वाचन आयोग ने मेरे ‘बैग’ और हेलीकॉप्टर की नियमित जांच की. मैंने पूरा सहयोग किया. मेरा मानना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं.” उन्होंने कहा, “आइये हम सभी कानून का सम्मान करें. हमारे लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करें.”
फडणवीस के हेलिकॉप्टर की भी ली गई तलाशी
इससे पहले BJP की महाराष्ट्र यूनिट ने भी ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच की जा रही है. BJP ने कहा कि सिर्फ दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है. सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए.
मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर और बैग की चेकिंग हुई थी. शिवसेना (UBT) ने पिछले दो दिन में ऑनलाइन वीडियो शेयर करने के बाद एक पोस्ट किया था. इसमें चुनाव आयोग के अधिकारियों को ठाकरे का बैग चेक करते देखा जा सकता है.
लातूर और यवतमाल में हुई थी उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग
पिछले दो दिन में उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की. ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
रूस ने संघर्ष शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया : यूक्रेन
तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, चक्रवात तूफान की आशंका, जानिए IMD का आपडेट
दिल्ली में फ्लाईओवर की ‘खराब’ स्थिति की जांच CBI से होनी चाहिए: दिल्ली HC