‘NDTV इंडियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड (NDTV Indian of The Year Award) कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.
‘NDTV इंडियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड (NDTV Indian of The Year Award) शुक्रवार को संपन्न हुआ. भारत के पोलिंग बूथ अधिकारियों को ‘NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी थे, जिन्हें ‘इंडिया फर्स्ट’ अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा को ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर, अभिनेता राजकुमार राव को एक्टर ऑफ द ईयर, अनन्या पांडे को यूथ ऑइकन ऑफ द ईयर, नमो ड्रोन दीदी योजना को सोशल इंपेक्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा भी अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. आइये देखते हैं ‘NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ के 10 सबसे खास पल.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत का विदेश मंत्री बनने के लिए एक अच्छा वक्त है. मैं आपके साथ साझा करना चाहता हूं कि क्यों यह एक अच्छा वक्त है.
भारत के विकास की कहानी के 4 स्तंभ : वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम दो युद्ध देख रहे हैं, हम आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान देख रहे हैं. इन सबके बीच अगर एक देश जिस पर लोगों की उम्मीदें टिकी हैं, वह भारत है. उन्होंने कहा कि विकास की कहानी 4 स्तंभों पर आधारित है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि देश का हर नागरिक इंडियन ऑफ द ईयर है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें बेहतर भविष्य की दिशा में काम करना होगा.
पोलिंग बूथ अधिकारियों के कारण ही चुनाव संभव : CEC
कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पोलिंग बूथ अधिकारियों के कारण ही देश में चुनाव संभव हो पाता है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय 1.5 करोड़ लोग मतदान कराते हैं.
स्त्री के बिना दुनिया नहीं चल सकती : राव
अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि 2024 बहुत अच्छा रहा है. इस साल रिलीज अपनी स्त्री-2 फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि स्त्री के बिना दुनिया नहीं चल सकती है. स्त्री-3 भी आएगी.
कॉमेडियन कपिल शर्मा को कार्यक्रम के दौरान ‘ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कुछ हासिल करता है तो वह उपलब्धि उसकी अकेले की नहीं होती है.
एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने ‘NDTV इंडियन ऑफ द ईयर’अवॉर्ड के दौरान कहा कि यह प्राइवेट सेक्टर का पद्म श्री अवार्ड है.
आशा पारेख ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
‘NDTV इंडियन ऑफ द ईयर’अवॉर्ड के दौरान अभिनेत्री आशा पारेख ने शम्मी कपूर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया.
‘NDTV इंडियन ऑफ द ईयर’अवॉर्ड के दौरान अभिनेत्री अनन्या पांडे को यूथ आइकन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
‘NDTV इंडियन ऑफ द ईयर’अवॉर्ड के दौरान भारत की 2024 की पैरालंपिक टीम को स्पोर्ट्स परफ़ॉर्मेंस ऑफ द ईयर से नवाजा गया.
NDTV India – Latest
More Stories
FBI की अगुवाई के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव ; डोनाल्ड ट्रंप
GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में’ के नए ट्विस्ट से सावी और रजत की जिंदगी में आएगा भूचाल, एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने दिया नया अपडेट
पहले हीरोइन को मारा जोरदार थप्पड़, फिर खुद ही फूट फूट कर रोने लगा ये हीरो