March 22, 2025
Video: युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनाश्री वर्मा का पहला अपीयरेंस, कही ये बात

VIDEO: युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनाश्री वर्मा का पहला अपीयरेंस, कही ये बात​

कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा का हाल ही में युजवेंद्र चहल से तलाक हो गया है. इसी दिन एक्ट्रेस का नया गाना देखा जी देखा मैंने, जो शादी में बेवफाई को लेकर रिलीज हुआ

कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा का हाल ही में युजवेंद्र चहल से तलाक हो गया है. इसी दिन एक्ट्रेस का नया गाना देखा जी देखा मैंने, जो शादी में बेवफाई को लेकर रिलीज हुआ

कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा का हाल ही में युजवेंद्र चहल से तलाक हो गया है. इसी दिन एक्ट्रेस का नया गाना देखा जी देखा मैंने, जो शादी में बेवफाई को लेकर रिलीज हुआ, जिसकी चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है. इसी बीच तलाक के बाद धनाश्री वर्मा पहली बार स्पॉट हुईं. जहां पैपराजी ने उनसे तलाक को लेकर सवाल किए. लेकिन एक्ट्रेस ने बातों को अनदेखा कर उनका लेटेस्ट गाना सुनने की गुजारिश पैपराजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

पैपराजी से बात करते हुए धनाश्री वर्मा से तलाक को लेकर फोटोग्राफर्स ने सवाल पूछे तो एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल नजर आई और हाथ से उन्होंने इस पर जवाब देने से मना किया. दरअसल, पैपराजी उनसे कहती हैं, मैम कल के बारे में आपको कुछ बोलना है? इस पर जवाब ना देते हुए उन्होंने कहा, गाना सुनो पहले.

वहीं आगे जब अन्य फोटोग्राफर ने उनकी नए गाने को उनकी हालिया सिचुएशन से जोड़ा तो एक्ट्रेस इमोशनल नजर आईं और हाथ से इशारा करती दिखीं. इस दौरान धनाश्री ऑल ब्लैक आउटफिट में मिनिमल ज्वैलरी के साथ लाइट मेकअप में नजर आईं, जिसका वीडियो देख फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा तलाक के बाद इंस्टाग्राम पर धनाश्री वर्मा ने पहला पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने नए गाने देखा जी देखा मैंने का म्यूजिक वीडियो शेयर किया था. इसमें घरेलू हिंसी और टॉक्सिक रिलेशनशिप और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में दिखाया गया है. न्यू पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा देखा जी देखा मैंने सॉन्ग आउट नाओ. इस गाने में धनाश्री वर्मा के रील हस्बैंड का किरदार पाताल लोक एक्टर इश्वाक सिंह ने निभाया है, जो उन्हें धोखा देते हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.