Vidhya Full Movie: हाल ही में आम्रपाली दुबे की ऐसी ही एक फिल्म यू ट्यूब पर रिलीज हुई है. जो एक लड़की की हिम्मत, मेहनत, लगन और कामयाबी की कहानी है. जिसे भोजपुरी दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं.
Vidhya Full Movie: भोजपुरी फिल्मों की बात होती है तो एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की सूरत अपने आप जेहन में आ जाती है. आम्रपाली दुबे उन शख्सियतों में से हैं जो भोजपुरी की मसाला फिल्मों में भी हिट हैं और सामाजिक उदाहरण पेश करने वाली फिल्मों में भी खास पहचान रखती हैं. अपनी मजबूत और उम्दा अदाकारी के दम पर आम्रपाली दुबे ऐसी फिल्मों में भी लीड रोल निभाती हैं जो जबरदस्त सोशल मैसेज भी देती हैं और सशक्त एक्टिंग का भी उदाहरण है. कुछ दिन पहले ही उनकी ऐसी ही एक फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हुई है. जो एक लड़की की हिम्मत, मेहनत, लगन और कामयाबी की कहानी कहती है. जिसे भोजपुरी दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं.
आम्रपाली दुबे की इस फिल्म का नाम है विद्या. भोजपुरी फिल्म विद्या करीब पांच महीने पहले यूट्यूब पर अपलोड हुई है. सिर्फ पांच महीने में ही विद्या मूवी ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. इस प्लेटफॉर्म पर विद्या को रिलीज किया है बी 4 यू भोजपुरी चैनल ने. जहां फिल्म को 44 मिलियन (चार करोड़ 40 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी फिल्म विद्या में आम्रपाली दुबे के अलावा संतोष पहलवान और गोपाल चव्हाण भी लीड रोल में हैं. इनके अलावा प्रिया दीक्षित, सुजीत सारथक, प्रत्यक्षा तिवारी भी फिल्म में उम्दा एक्टिंग करते दिख रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर हैं इस्तियाक शेख हैं.
विद्या भोजपुरी मूवी
भोजपुरी फिल्म विद्या में आम्रपाली दुबे विद्या के लीड रोल में दिख रही हैं. विद्या एक ऐसी लड़की है जिसके पिता बड़ी मुश्किलों से घर चलाते हैं. उनकी बेटी होने पर वो हर बार ये ताना सुनते हैं कि अब वंश आगे कैसे बढ़ेगा. विद्या बड़ी होती है तो इस दकियानुसी सोच के खिलाफ लड़ती है. दहेज मांगने वाले लड़के को शादी से इंकार कर देती है और खूब पढ़ती है. एक दिन अफसर बन कर वो अपने पिता का नाम रोशन करती है. और, एक मिसाल भी कायम करती है.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली में प्रदूषण से हालत ‘गंभीर’, 5वीं तक के क्लास की ऑनलाइन होगी पढ़ाई
सरकार ने मणिपुर के जिरीबाम समेत छह पुलिस थानों में फिर से AFSPA लगाया
प्रयागराज आंदोलन : प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी की डबल डोज वाली रणनीति