Tejashwi Yadav on Waqf Bill: वक्फ बिल पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने दो-टूक कहा कि हमारी सरकार बनने पर यह कानून बिहार में किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे.
Waqf Bill: संसद से पास वक्फ बिल को लेकर देश का सियासी पारा हाई है. एनडीए में शामिल राजनीतिक दल के नेता इस बिल की खासियतों का बखान कर रहे हैं तो दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन के नेता इसे अल्यसंख्यकों के खिलाफ बता रहे हैं. इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की जा चुकी है. शुक्रवार को इस बिल के खिलाफ देश के कई शहरों से विरोध-प्रदर्शन की खबरें भी सामने आई. अब शनिवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को लेकर सरकार पर बड़ा हमला किया है.
पटना में राजद कार्यालय में तेजस्वी की पीसी
तेजस्वी यादव शनिवार को पटना में राजद कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, आरक्षण की लड़ाई RJD लड़ती आई है. आरक्षण की लड़ाई के लिए हमलोग कोर्ट तक गए, वैसे ही RJD वक्फ को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए हैं. तेजस्वी ने कहा- हमारी सरकार आई को बिहार में वक्फ बिल को लागू नहीं होने देंगे.
राजद नेता ने आगे कहा, जो लोग दिन-रात मुसलमानों को गाली देते हैं, सदन में मुल्लाह कहते हैं, होली में कहते है- बाहर मत निकलो, वहीं आज कहते हैं कि मुसलमानों के पक्ष में है. चुनाव में जनता इन्हे सबक सिखाएगी.
किसी कीमत पर लागू नहीं होंने देंगे वक्फ बिलः तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने दो-टूक कहा कि हमारी सरकार बनने पर यह कानून किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे. इस कानून को कुएं में फेकने का काम करेंगे. मुसलमान, दलित, पिछड़े को मुख्य धारा से दूर करने की कोशिश है. इनका (बीजेपी) असली एजेंडा इन्हें दूर करना है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि 65 प्रतिशत आरक्षण के साथ भी बीजेपी ने ऐसा ही किया. मंडल वाले हिन्दू और मुसलमानों को दूर करना चाहते हैं.
मुसलमान के बाद ये सिख-ईसाई पर करेंगे हमलाः तेजस्वी
राजद नेता ने आगे कहा कि दलित अभी भी पिछड़े हैं. उन्हें मुख्य धारा में कौन लाएगा? मुसलमान के बाद ये लोग सिख और ईसाई पर भी हमला बोलेंगे. ये लोग मंडल के 80 फीसदी आबादी पर हमला करेंगे. इनके भविष्य का एजेंडा यही है. आने वाले चुनाव इन्हें झेलना पड़ेगा.
डिप्टी सीएम का खाना परोस रहे अधिकारीः तेजस्वी
तेजस्वी ने दोनों डिप्टी सीएम के वीडियो पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा- कल सम्राट चौधरी के घर अधिकारी खाना परोस रहे थे. डिप्टी सीएम अधिकारियों से आज प्लेट उठवा रहे हैं, मटन परोसवा रहे हैं,
विजय सिन्हा थाने-थाने थानेदार को हटवाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. आखिर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा किससे आग्रह कर रहे हैं? जदयू पार्टी में अब नीतीश की तस्वीर हटाकर मोदी की तस्वीर लगाई जा रही है.
चुनाव तक नीतीश को साथ रखेगी बीजेपी, उसके बाद…
तेजस्वी ने नीतीश को लेकर कहा कि चुनाव तक बीजेपी नीतीश को जैसे-तैसे साथ रखेगी. उसके बाद बीजेपी उनके साथ क्या करेगी सब जानते हैं? जदयू बीजेपी की वंचित और उपेक्षित प्रकोष्ठ बनकर रह गई है. उन्होंने नीतीश की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वक्फ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आखिर नीतीश चुप क्यों है? आखिर कौन उन्हें चुप कराकर रख रहा है. इस पर कौन नेता हैं जिसने नहीं बोला. आखिर चुप है तो बिहार सरकार कैसे चल रही है.
पद का लालच देकर मुस्लम नेताओं को पीसी में बैठायाः तेजस्वी
वहीं शनिवार को वक्फ बिल पर जदयू के मुस्लिम नेताओं की पीसी पर तेजस्वी ने कहा- आज जदयू के अल्पसंख्यक नेताओं को जबरदस्ती बैठाया गया है. इन्हें पद का लालच देकर बैठाया गया है. सबको कहा गया कि नहीं बैठोगे तो पद से हटा दिया जाएगा.
जदयू के मुस्लिम नेताओं को दी गई धमकीः तेजस्वी
जदयू में गुलाम गौस सहित कई नेताओं को बोलने नहीं देने पर तेजस्वी ने कहा- उन लोगों को सीधे फोन गया कि पद पर रहना है कि नहीं? अभी जो लोग नीतीश का चेहरा लेकर ढोंग कर रहे और मलाई खा रहे हैं, वो आज बीजेपी का ही काम कर रहे हैं.
चिराग पासवान पर भी बरसे तेजस्वी यादव
इसके बाद तेजस्वी चिराग पासवान पर भी तंज करते नजर आए. चिराग के बयान पर तेजस्वी ने कहा- रामविलास जी ने गोधरा के सवाल पर इस्तीफा दिया था. चिराग पहले समझे कि कौन गलत है? चिराग सही है या उनके पिता रामविलास जी सही थे.
NDTV India – Latest
More Stories
West Bengal Board Result 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डेट घोषित, इस दिन इतने बजे जारी होगा रिजल्ट
दिमाग से स्ट्रेस को दूर करने और शरीर को लचीला बनाता है सेतुबंधासन, जानें इसे करने का सही तरीका और फायदे
पहलगाम आतंकी हमले से क्रोधित हुए रामायण के लक्ष्मण, पीएम मोदी से बोले- आतंकियों का सफाया करने…