WhatsApp, Facebook और Instagram हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बारिश​

 देखा जाए तो यूजर्स ने सबसे ज्यादा समस्या वाट्सएप पर महसूस की है. डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक देर रात 11 बजे 20 हजार से ज्यादा कंप्लेंट आईं, वहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी मीम्स देखने को मिल रहा है. फिलहाल मेटा इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

WhatsApp, Facebook और Instagram डाउन हो गया है. डाउन होते ही देश और दुनिया भर के लोगों ने एक्स पर मीम्स की बौछार कर दी हैं. देखा जाए लाखों यूजर्स इस समय परेशानी का सामना कर रहे हैं. रात करीब साढ़े 11 बजे से यूजर्स को इन ऐप्स पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो हुई. इस समस्या के बाद लोगों ने फोटो और वीडियो के जरिए मीम्स की बौछार कर दी हैं.

एक यूज़र ने इस मीम को शेयर किया है.

Mark zuckerberg right now:#instagramdown #facebookdown #metadown pic.twitter.com/eGlRjqDIqX

— it’s cinema (@its_cinema__) December 11, 2024

एक यूज़र ने एलन मस्क पर भी चुटकी ली है.

Elon Musk and X headquarters right now:#instagramdown #facebookdown #metadown pic.twitter.com/LrhMrX0mjN

— Jeet (@JeetN25) December 11, 2024

यह समस्या अचानक शुरू हुई जिसने दुनिया भर के करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है. अभी भी WhatsApp ठीक से नहीं चल रहा है और मैसेज भेजने में लोगों को दिक्कत आ रही है.

Everyone be like:#instagramdown #facebookdown #metadown #Whatsdown pic.twitter.com/8tAf3jxwIE

— Rohit Sharma 45 Op ?? (@Rohitsharma45OP) December 11, 2024

देखा जाए तो यूजर्स ने सबसे ज्यादा समस्या वाट्सएप पर महसूस की है. डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक देर रात 11 बजे 20 हजार से ज्यादा कंप्लेंट आईं, वहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी मीम्स देखने को मिल रहा है. फिलहाल मेटा इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

 NDTV India – Latest 

Related Post