World Top 5: कतर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गाजा युद्धविराम समझौते पर चर्चा के लिए शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल-थानी ने हमास प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की.
इजरायल के हमले में गाजा पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. बावजूद इसके इजरायल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच, कतर के प्रधानमंत्री ने गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए एक स्पष्ट और व्यापक युद्धविराम समझौते पर चर्चा के लिए शनिवार को दोहा में हमास के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. वहीं ईरान के एक शहर में आत्मघाती हमले में पुलिस खुफिया प्रमुख की हत्या कर दी गई.
कतर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गाजा युद्धविराम समझौते पर चर्चा के लिए शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल-थानी ने वरिष्ठ अधिकारी खलील अल-हया के नेतृत्व में हमास प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की. शेख मोहम्मद कतर के विदेश मंत्री भी हैं और उनका मध्यस्थता प्रक्रिया में सार्वजनिक रूप से शामिल होना बेहद असामान्य है, इस प्रक्रिया में महीनों से गतिरोध बना हुआ है. बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान स्पष्ट और व्यापक समझौते को सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई. इस महीने की शुरुआत में शेख ने कहा था कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी जीत के बाद वार्ता में गति लौट रही है.ईरान के दक्षिणी बंदरगाह शहर बंदर लेंगेह में एक आत्मघाती हमलावर ने शनिवार को पुलिस खुफिया प्रमुख की हत्या कर दी. ईरान के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि शहर में एक पुलिस मुख्यालय के बाहर हुए हमले में अज्ञात हमलावर भी मारा गया और एक अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गया.गाजा से यरूशलम पर लंबी दूरी की दो मिसाइलें दागी गई हैं, जिन्हें बीच में ही मार गिराया गया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने यह जानकारी दी है. इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सुबह-सुबह यरूशलम में साइरन बजने लगे. आईडीएम ने गाजा के उत्तर में नागरिकों के लिए निकासी वारंट जारी किए हैं, जहां से यह मिसाइलें दागी गई थीं.सीरिया की एक सरकारी न्यूज एजेंसी ने कहा कि सीरिया में खुफिया सेवाओं के नवनियुक्त प्रमुख ने कहा है कि सभी मौजूदा सुरक्षा संस्थाओं को भंग करने के बाद देश की सुरक्षा संस्थान का पुनर्गठन किया जाएगा.डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह एक विशेष वीजा कार्यक्रम का समर्थन करते हैं जो अत्यधिक कुशल श्रमिकों को देश में प्रवेश करने में मदद करता है. ट्रंप ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया, “मुझे हमेशा (एच1-बी) वीजा पसंद आया है, मैं हमेशा से इसके पक्ष में रहा हूं, इसलिए हमारे पास ये हैं.”
NDTV India – Latest
More Stories
रंगा-बिल्ला का ‘ब्लैक वारंट’ : कैसे हुई दिल्ली के गीता और संजय चोपड़ा के बलात्कारी हत्यारों को फांसी?
असम की कोयला खदान में पानी का लेवल 100 फुट बढ़ा, अभी भी फंसे हैं 9 मजदूर
प्रशांत किशोर ICU में भर्ती, आईवी के जरिए दी जा रहीं न्यूट्रिशन और दवाइयां