Asia Cup 2023 Pakistan Vs Sri Lanka: एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ। बारिश की वजह से काफी देर तक मैच प्रभावित हुआ। बाद में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए श्रीलंका को रिवाइज्ड टारगेट दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42 ओवर्स में सात विकेट पर 252 रन बनाएं। डकवर्थ लुइस मेथड के तहत श्रीलंका को यह लक्ष्य दिया गया है। एशिया कप के इस मैच में अंतिम गेंद तक रोमांच कायम रहा और लॉस्ट बॉल पर श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दो रन बटोर कर टीम को फाइनल में प्रवेश करा दिया। पाकिस्तान यह मैच दो विकेट से हार गया। 17 सितंबर को अब श्रीलंका और भारत के बीच भिडंत होगी।
Pakistan Vs Sri Lanka पाकिस्तान ने की पहले बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पाकिस्तान (Pakistan Vs Sri Lanka) ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर्स में सात विकेट गंवाकर 252 रन बनाएं। हालांकि, बारिश की वजह से काफी देर तक मैच को रोकना भी पड़ा। मोहम्मद रिजवान ने 86 तो अब्दुल्लाह शफीक ने 52 रनों की पारी खेली जबकि इफ्तिखार खान ने शानदार 47 रन बनाएं। बाबर आजम महज 29 रन का ही योगदान दे सके। श्रीलंकाई गेंदबाज मथीश पथिराना ने तीन तो प्रमोद मटुशन ने दो विकेट चटकाए। महीश तीक्षणा और दुनिथ वेल्लालागे को एक-एक विकेट मिले।
श्रीलंका को जीतने के लिए 252 रनों का रिवाइज्ड टारगेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका ने 29 रन बनाएं तो कुसल परेसा 17 रन पर रन आउट हो गए। हालांकि, मध्यमक्रम ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले विकेट के गिरने के बाद आए कुसल मेंडिल ने शानदार 91 रनों की पारी खेली। यह उन्होंने 8 चौक्कों और एक छक्का की सहायता से बनाया। सदीरा समारविक्रमा ने 48 रन तो चरिथ असलंका ने नाबाद 49 रन बनाए। हालांकि, कुसल मेंडिस के आउट होने के बाद एक छोर पर असलंका टिके रहे लेकिन दूसरी छोर पर बल्लेबाजों का आना जाना लगा रहा। दसुन शनाका 2 रन, धनंजय डी सिल्वा 5 रन, दुनिथ वेलालागे शून्य तो प्रमोद मदुशन 1 रन पर पैवेलियन लौट गए। लेकिन असलंका ने बाजी पलटते हुए अंतिम गेंद पर दो रन बटोरते हुए अपनी टीम को जीत का सेहरा पहना दिया।