वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) की छात्रा रेबी ने नेशनल क्रॉस कंट्री (National cross country race) में गोल्ड मेडल प्राप्त कर महामना की बगिया के साथ उत्तर-प्रदेश का नाम रोशन किया है। चंडीगढ़ में हुए इस प्रतियोगिता में जीत का परचम लहराने वाली रेबी कई प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखा चुकी हैं।
स्नातक प्रथम वर्ष की छात्र हैं रेबी
रेबी पाल (Reby Pal) कला संकाय बीएचयू (BHU) की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। इन्होंने 55 वें अंडर 20 नेशनल क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ( गोल्ड मेडल) प्राप्त किया।
बीएचयू के MP theatre स्थित साईं के छात्रावास में रहती हैं।
चंडीगढ़ में आयोजित हुआ था टूर्नामेंट
कोच संजीव कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन 21 फरवरी 2021 को चंडीगढ़ में हुआ था।
More Stories
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा पेरिस ओलंपिक में मेडल, CAS में याचिका खारिज
Olympics 2024 Men’s Javelin Throw: पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड, नीरज चोपड़ा को मिला सिल्वर
नीरज चोपड़ा ने तोड़ी भारत के गोल्ड की उम्मीद, हॉकी में ब्रॉन्ज, अमन सहरावत हारे लेकिन ब्रॉन्ज की आस कायम