September 19, 2024
Chess Championship

Chess Championship: विष्णु देव ने जीता सीनियर ओपेन शतरंज का खिताब, रक्षित शेखर बने उपविजेता

प्रतियोगिता में कुल 42 खिलाडि़यों ने अपने दिमागी कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें 10 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे।

Chess Championship: गोरखपुर जिला शतरंज के तत्वावधान में प्रथम मन्नु लाल श्रीवास्तव मेमोरियल ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को एसएस एकेडमी में सम्पंन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 42 खिलाडि़यों ने अपने दिमागी कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें 10 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता के टॉप सीटेड खिलाड़ी विष्णु देव यादव ने पांच चक्रों के मैच में अपनी प्रथम वरियता प्राप्त बरकार रखते हुए अपने सभी मैचों में जीत दर्ज कर पांच अंक अर्जित कर सीनियर ओपेन वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

रक्षित उपविजेता

चार मैचों में जीत व एक मैच ड्रा खेलकर रेटेड खिलाड़ी रक्षित शेखर द्विवेदी ने 4.5 अंक अर्जित कर ओपेन वर्ग के उपविजेता बने। वहीं 4 अंक बनाकर तीसरा स्थान रेटेड खिलाड़ी शाश्वत सिंह ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता मे जूनियर खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से चौकाते हुए प्रथम छः स्थान मे तीन पर कब्जा किया।

पंजाब सरकार के मंत्री ने किया सम्मानित

ओपेन वर्ग के विजयी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे पंजाब सरकार के ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा और विशिष्ट अतिथि एडीएम फाइनेंस विनित सिंह ने शील्ड और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

रैपिड आधार पर रैंकिंग

जिला शतरंज संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि रैपिड़ आधार पर 20+5 सेकेण्ड इंक्रीमेंट पर खेले गए इस प्रतियोगिता के ओपेन वर्ग में 4 अंक बनाकर सात वर्षीय अनरेटेड खिलाड़ी आर्यांश ने रेटेड आर्यन सरन को हराकर चौथा स्थान हासिल किया। वहीं चार अंक बनाकर संजय सिंह पांचवें,3.5 अंक मोहित चांदवानी छठवें,अमितेश आनंद सातवें, तीन अंक बनाकर लक्ष्मी नारायण द्विवेदी आठवें, अपूर्व कुमार नौवे और आर्यन दसवें स्थान पर रहे।

कैटेगरीवाइज दिया पुरस्कार

कैटेगरी पुरस्कार में अंडर 7 आयु वर्ग में अयांश सिंह पहले, सौरभ शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। अंडर 9 आयु वर्ग में रेटेड खिलाड़ी सोहम मित्तल पहले और दीपांजली श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर रहीं। अंडर 11 आयु वर्ग में पहला स्थान प्रगति को मिला। वहीं दूसरा स्थान श्रेयांश श्रीवास्तव ने अपने नाम किया।

अंडर 14 आयु वर्ग में पहला स्थान आर्यन सरन और दूसरा स्थान लक्ष्मी नारायण केडिया को मिला। वहीं बेस्ट गर्ल्स का खिताब दो अंक बनाकर सान्वी सिंह, 1.5 अंक बनाकर तुषिता तेजस्वी और 1.5 बनाकर दीपाक्षा द्विवेदी ने अपने नाम किया।

कैटेगरी पुरस्कार विजेताओं को एसडीएम सहजनवा शिवम सिंह, डॉ. सौरभ पांडेय, कनक हरि अग्रवाल, लोकगायक राकेश श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव ने शील्ड व प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया।

नितेश रहे चीफ आर्बीटर

प्रतियोगिता में चीफ आर्बीटर नितेश श्रीवास्तव रहे। आर्बीटर की भूमिका में अमितेश आनंद, मंजीत रहे। मंच संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया l आभार ज्ञापन डॉ कीर्ति मित्तल अग्रवाल ने किया इस मौके पर डॉ. सुरेश सिंह, राहुल द्विवेदी, वैभव जायसवाल, डॉ. निशि अग्रवाल, हिना मौर्या, शिव कुमार श्रीवास्तव, रीना रानी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.