ICC Cricket world cup: वर्ल्ड कप क्रिकेट में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। क्रिकेट जगत में कभी बादशाहत रखने वाली वेस्ट इंडीज टीम इस बार विश्व कप में खेलने तक की मोहताज हो गई है। दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन इस बार क्वालिफायर मैच हार गई। स्कॉटलैंड ने सात विकेट से कैरेबियन टीम को हरा दिया। विश्व कप इतिहास में यह पहली बार होगा जब वेस्ट इंडीज टीम टूर्नामेंट नहीं खेलेगी।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जीत के लिए जरूरी रन स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
क्या है विश्वकप 2023 का शेड्यूल?
आईसीसी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 2023 में अक्टूबर-नवंबर के बीच किया जाएगा। वनडे वर्ल्डकप का पहला मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा। जबकि पहले सेमीफाइनल मैच का आयोजन 23 नवंबर को होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 नवंबर को खेला जाएगा। विश्वकप का फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को शेड्यूल किया गया है। बीसीसीआई के अधिकारियों की मानें तो भारत के 10 बड़े शहरों में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जाएगा।
18 देशों की यात्रा करेगी वर्ल्ड कप क्रिकेट की ट्रॉफी
विश्व कप क्रिकेट के आगाज के पहले उसकी ट्रॉफी 18 देशों की यात्रा करेगी। सोमवार को इसे धूमधाम से लांच किया गया। मंगलवार से टूर प्रारंभ हो जाएगा। अगले कुछ महीनों में, ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, संयुक्त राज्य अमेरिका और मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों की यात्रा करेगी।
विश्वकप मुकाबले इन शहरों में खेले जाएंगे
- इकाना स्टेडियम लखनऊ
- ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर
- इडेन गार्डेन कोलकाता
- एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई
- अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद
- राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद
- वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
- पीसीए स्टेडियम मोहाली पंजाब
- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंलगुरू
More Stories
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा पेरिस ओलंपिक में मेडल, CAS में याचिका खारिज
Olympics 2024 Men’s Javelin Throw: पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड, नीरज चोपड़ा को मिला सिल्वर
नीरज चोपड़ा ने तोड़ी भारत के गोल्ड की उम्मीद, हॉकी में ब्रॉन्ज, अमन सहरावत हारे लेकिन ब्रॉन्ज की आस कायम