ICC Men’s T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

ICC men’s T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। पूर्व कप्तान विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन स्क्वाड का हिस्सा होंगे।

भारतीय टीम में इनको मिली जगह…

  • रोहित शर्मा कप्तान
  • यशस्वी जायसवाल
  • विराट कोहली
  • सूर्य कुमार यादव
  • ऋषभ पंत विकेट कीपर
  • संजू सैमसन विकेट कीपर
  • हार्दिक पांड्या
  • शिवम दुबे
  • रवींद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • युजवेंद्र चहल
  • अर्शदीप सिंह
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद सिराज

रिजर्व में इनको रखा गया…

  • शुभमन गिल
  • रिंकू सिंह
  • खलील अहमद
  • आवेश खान

केएल राहुल हुए बाहर, कई हुए इन

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल को इस बार मौका नहीं दिया गया है। स्पिनर युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी की गई है। रोहित शर्मा के लेफ्टिनेंट यानी उप कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। यशस्वी जायसवाल को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दिया गया है तो शिवम दुबे को उनके आईपीएल 2024 में शानदार फार्म की बदौलत सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। तेज गेंदबाजों की कमी पूरी करने के लिए अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। ऋषभ पंत और संजू सैमसन विकेट कीपिंग के साथ साथ बल्लेबाजी क्रम को भी मजबूत करेंगे। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ऑल राउंडर की मांग को पूरा करने में सक्षम हैं।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला आयरलैंड से

टी20 पुरुष वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला आयरलैंड की टीम के साथ 5 जून को है। न्यूयार्क में ही भारतीय टीम 9 जून को पाकिस्तान के साथ भिडे़गी। भारत का मुकाबला यूएसए और कनाडा की टीमों के साथ भी होना है। यूएसए के साथ भारतीय टीम का मैच 12 जून को तो कनाडा के साथ 15 जून को मुकाबला होगा।