January 18, 2025
India Vs England 1st Test match

India Vs England 1st Test match: डेब्यू मैच में टॉम हार्टले की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम धराशायी, इंग्लैंड की 28 रनों से जीत

इंग्लैंड की ओर से अपने करियर का आगाज करने वाले टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में सात विकेट लेकर सीरीज में 1-0 से बढ़त दिला दी।

India Vs England 1st Test match: भारत-इंग्लैंड के बीच शुरू हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने रोमांचक तरीके से जीत लिया है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने स्पिन के जादू से भारतीय टीम को छकाते हुए 28 रनों से जीत हासिल कर ली है। इंग्लैंड की ओर से अपने करियर का आगाज करने वाले टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में सात विकेट लेकर सीरीज में 1-0 से बढ़त दिला दी। दूसरा टेस्ट मैच दो फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन 246 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 70 रन बनाएं। भारत के रविचंद्रन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके। जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

पहली पारी में भारत ने शानदार स्कोर खड़ा किया

इंग्लैंड के विपरीत पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 436 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल ने अर्धशतक लगाए। जडेजा ने 87 रन तो केएल राहुल ने 86 रन बनाया। यशस्वी जायसवाल ने 74 रन बनाए। इंग्लैंड के जो रूट ने चार विकेट लिए तो रेहान अहमद और टॉम हार्टले ने दो-दो विकेट लिए।

2nd पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया कमबैक

दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बेहतरीन ढंग से कमबैक किया। इंग्लैंड के ओली पोप ने शानदार 196 रन जड़े। इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 420 रन बनाई।

लेकिन भारतीय बल्लेबाजों दूसरी पारी में हो गए धराशायी

इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने के लिए भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में कुछ खास कर न सके। पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन कर जीता हुआ टेस्ट मैच हार गए। इंग्लैंड की जीत के नायक बने इसी टेस्ट से अपनी करियर का शुरूआत करने वाले टॉम हार्टले। हार्टले ने 7 विकेट झटक कर भारतीय टीम का कमर तोड़ दिया। भारतीय बल्लेबाजों को 202 रन पर ही बुक करने के बाद इंग्लैंड को 28 रनों से जीत दिला दी। इंग्लैंड ने यह मैच चार दिनों में ही जीत लिया।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.