वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, जानिए किसको मिली जगह

Indian Cricket Squad announced: बीसीसीआई (BCCI) ने वेस्ट इंडीज (India Vs West Indies) के खिलाफ वन डे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया है। रोहित शर्मा को दोनों फार्मेट के लिए कप्तान बनाया गया है। वेस्ट इंडीज से भारतीय क्रिकेट टीम दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके अलावा तीन वन डे इंटरनेशनल मैच भी खेला जाएगा। इन दोनों फार्मेट के अलावा भारतीय टीम पांच टी20 मैच भी खेलेगी। T20 के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं की गई है।

बैटिंग लाइनअप मजबूत

भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम में बैटिंग लाइनअप मजबूत रखने के लिए शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल जगह दी गई है। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे। विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी केएस भरत और इशान किशन के कंधों पर होगी। अनुभवी रविंचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का अनुभव गेंदबाजी में काम आएगा। स्पिनर्स शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को महत्वपूर्ण चुनौती मिल सकती है।

वन डे में भी रोहित शर्मा…

वनडे टीम की कमान भी रोहित शर्मा को दी गई है। उनके साथ शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली इस टीम की रीढ़ हैं। टीम में सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन जैसी रोमांचक युवा प्रतिभाओं को भी शामिल किया गया है। जो सीमित ओवरों के प्रारूप में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

वनडे में टीम के उप-कप्तान गतिशील ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या होंगे। वह आतिशी बल्लेबाज तो हैं ही गेंद से भी कौशल दिखा सकते हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और इशान किशन के बीच होगी। वनडे सीरीज में भारत के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जड़ेजा करेंगे। उन्हें अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी का समर्थन मिलेगा। फास्ट बालर्स में जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे।

जानिए किस फार्मेट में कौन-कौन हुआ शामिल?

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (VC), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (VC), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।