January 18, 2025
Pixlr 20210222102012871

विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम पर भारतीय क्रिकेटर्स का अनोखा रिकॉर्ड

भारत ने अहमदाबाद में सभी टीमों के खिलाफ कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से चार मैचों में जीत दर्ज की हैं, जबकि दो मैच हारे हैं और छह ड्रॉ हुए हैं।

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का मैच डे-नाईट के प्रारूप में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम यानी कि मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
मोटेरा स्टेडियम पर अश्विन से पहले देश के कई दिग्गज खिलाड़ी अहम रिकॉर्ड बना चुके हैं। इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पास 400 टेस्ट विकेट पूरा करने का मौका होगा।
यह टेस्ट मैच 24 फरवरी से दोपहर 2:30 बजे से खेला जायेगा। अभी यह श्रृंखला 1-1 से बराबर है, ऐसे में इस मैच को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गावस्कर ने पूरे किये थे 10 हजार रन

20210222 100516

पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा अहमदाबाद के स्टेडियम में ही छुआ था। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1987 में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे।

कपिल देव का शानदार रिकॉर्ड

20210222 100147

विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने 1983 में ही इस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में कपिल देव ने 83 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे।

तेंदुलकर का यादगार दोहरा शतक

20210222 100251

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। साल 1999 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रनों की पारी खेली थी और 20 शतकों के बाद पहली बार दोहरा शतक लगाया था।

लक्ष्मण के टेस्ट करियर की शुरुआत

20210222 101535

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इसी मैदान पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 20 नवंबर 1996 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था।

जीत का सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है यहां भारतीयों का

20210222 100004

भारत ने अहमदाबाद में सभी टीमों के खिलाफ कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से चार मैचों में जीत दर्ज की हैं, जबकि दो मैच हारे हैं और छह ड्रॉ हुए हैं। भारत ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच हारे हैं। साल 2012 में दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत में भारत ने एलिस्टर कुक के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम के खिलाफ नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 206 रनों की और वीरेंदर सहवाग ने शानदार 117 रनों की पारी खेली थी, जिससे भारत ने 521/8 विकेट पर अपनी पारी घोषित की थी।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.