IPL 2023 CSK VS LSG: आईपीएल-16 का छठवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। चार बार की चैंपियन चेन्नई ने लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स को 12 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर्स में सात विकेट गंवाकर 217 रन बनाए। चेन्नई के ओपनर्स ने आतिशी शुरूआत की तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर्स में दो सिक्सर लगाकर मैच में रोमांच ला दिया। मैच जीतने के लिए लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 218 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 12 रनों से पिछड़ गई।
टॉस जीतकर पहले लखनऊ ने फील्डिंग का लिया फैसला
लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने एक विजेता की तरह शुरूआत की। चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने आतिशी शुरूआत की। दोनों ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए 110 रन जोड़े। दसवें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ 57 रन बनाकर आउट हुए। गायकवाड़ ने तीन चौक्का, चार छक्के की सहायता से 31 गेंदों में यह शानदार स्कोर खड़ा किया। यह उनकी आईपीएल में लगातार दूसरा अर्धशतक है। कॉन्वे अगले ओवर में 47 रन के निजी स्कोर पर मार्क वुड का शिकार बने। वह 29 गेंद खेले। सलामी जोड़ी के बाद शिवम दुबे और अंबाती रायडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27-27 रन बनाएं। चेन्नई ने सात विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवर्स में 217 रन बनाएं। मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए।
लखनऊ के बल्लेबाजों की कोशिशें नाकाम रही
लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल और काईल मेयर्स ने शानदार शुरूआत की। काईल ने आतिशी पारी खेलते हुए 22 गेंदों पर 53 रन बनाएं। मोइन अली ने छठवें ओवर में सलामी जोड़ी तोड़ी और काईल को आउट कर दिया। काईल ने दो सिक्सर और 8 चौक्के लगाए। काईल के बाद दीपक हूडा को मिचेल सैंटनर ने दो रन पर ही चलता कर दिया। अपना अगला ओवर फेंकने आए मोइन ने लोकेश राहुल को शिकार बनाया और उनको 20 रनों पर आउट कर दिया। मार्कस स्टोइनिकस ने 21, निकोलस पूरन ने 32 और आयुष बदोनी ने 23 रन जोड़े। कृष्णप्पा गौतम 17 और मार्क वुड 10 रन पर नाबाद रहे। लखनऊ सात विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सका।