IPL 2024 KKR Vs RR: राजस्थान ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया, जोश बटलर की बल्लेबाजी से जीता राजस्थान

IPL 2024 KKR Vs RR: आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला जोश बटलर और सुनील नरेन की सेंचुरीज के नाम रहा। राजस्थान रॉयल्स ने बटलर की शतक की बदौलत दो विकेट से कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। केकेआर के सुनील नरेन का शतक जीत दिलाने में नाकामयाब रहा।

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों में 109 रन बनाए। सुनील ने 13 चौक्के और 6 सिक्सर के साथ दर्शकों का जोश हाई रखा।

सुनील नरेन ने शतक से खड़ा किया बड़ा स्कोर

हालांकि, दूसरे छोर पर विकेट जल्दी जल्दी गिरते रहे। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 10 रन पर ही आवेश खान के हाथों कॉट-बोल्ड हो गए। सॉल्ट की जगह पर आए अंगरीश रघुवंशी भी थोड़ा तेजी से रन बनाए लेकिन 30 रन पर ही पैवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर 11 रन तो आंद्रे रसेल 13 रन ही बना सके। पारी का सबसे महत्वपूर्ण विकेट ट्रेंट बोल्ड ने लिया। उन्होंने सुनील नरेन को 109 रनों पर बोल्ड कर दिया। वेंकटेश अय्यर भी 8 रन पर आउट हो गए। रिंकू सिंह 20 रन और रमनदीप सिंह एक रन पर नॉट आउट रहे। आवेश खान और कुलदीप सेन को दो-दो विकेट मिले तो ट्रेंट बोल्ड और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

लेकिन जोश बटलर ने शतक के साथ जीत भी हासिल कर लिया…

लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शुरू ही गेंदबाजों का सामना करने में विफल रहे। लेकिन जोश बटलर पूरी जोश के साथ एक छोर पर जमे रहे। जोश ने टीम को न केवल जीत तक पहुंचाया बल्कि शतक भी जड़ा। राजस्थान को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वैभव अरोड़ा की गेंद पर वेंकटेश अय्यर के शिकार बने। यशस्वी 19 रन ही बना सके। उनकी जगह पर आए संजू सैमसन भी 12 रन पर आउट हो गए। रियान पराग 34 रन बनाकर कुछ देर तक क्रीज पर बने रहे लेकिन हर्षित राणा ने आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट करा दिया।

आयाराम गयाराम साबित हुए राजस्थान के अधिकतर बल्लेबाज

इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला तेज हो गया। एक तरफ जोश बटलर ताबड़तोड़ रन बना रहे थे और दूसरी ओर विकेट गिर रहे थे। ध्रुव जुएल 2 रन, रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर आउट हुए तो शिमरान हेटमायर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जुएल और हेटमायर को लगातार आउट करने वाले वरुण चक्रवती अपने हैट्रिक से चूक गए। रोवमन पॉवेल 26 रन बनाकर खेल रहे थे कि उनको सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। ट्रेंट बोल्ड पहली गेंद पर रन आउट हो गए।

हालांकि, दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने स्ट्राइक ले लिया। जीत का रन जोश बटलर के बल्ले से निकला। जोश बटलर 60 गेंदों में 107 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने 9 चौक्के और छह सिक्सर लगाए। 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर टीम ने 224 रन बना लिए और दो विकेट से जीत हासिल कर ली।