IPL 2024 PBKS Vs DC: पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया

IPL 2024 PBKS Vs DC: आईपीएल 2024 का रण शुरू हो चुका है। दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ किया है। कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराया। पंजाब के सैम करन ने शानदार अर्धशतक लगाया।

मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में हुए इस मैच में प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर ने 29 तो मिचैल मार्श ने 20 रन बनाएं। शाई होप ने 25 गेंदों में दो सिक्स और दो बाउंड्री की मदद से 33 रन बनाएं। वह कसिगा रबाडा की गेंदपर हरप्रीत बरार के हाथों कैच आउट हुए। ऋषभ पंत ने 18 रन जोड़ें तो अक्षर पटेल ने 21 रन बनाए। अभिषेक पोरल ने 10 गेंदों में शानदार 32 रनों की आतिशी पारी खेली और नाबाद रहे। अभिषे ने चार चौक्के और दो छक्के जड़े।

जीत से आगाज

पिछले आईपीएल में खस्ताहाल पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन में जीत से आगाज किया है। पंजाब किंग्स की सैम करन की अर्धशतकीय पारी ने जीत की राह आसान कर दी। टीम ने 19.2 ओवर्स में छह विकेट गंवाकर 177 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। कप्तान शिखर धवन ने 22 रन बनाएं तो प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन बनाए। सैम करन ने 47 गेंदों में छह चौक्कों और एक सिक्सर की सहायता से 63 रन बनाएं। सैम, खलील अहमद की गेंद पर बोल्ड हुए। लायम लिविंग्सटन ने 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

आईपीएल सीजन 2023 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। पंजाब किंग्स ने 14 मैच खेले जिसमें उसको केवल छह मैचों में जीत मिली। 8 मैच में हार का सामना पीबीकेएस को करना पड़ा था। वह प्वाइंट टेबल में 12 प्वाइंट के साथ 8वें पायदान पर थी।