IPL 2023 Orange Cap: गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुभमन गिल ने सीजन के क्वालिफायर मैच-2 में शानदार 129 रन बनाएं। महज 49 गेंदों में अपनी शतक पूरी करने वाले शुभमन प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सबसे युवा बैट्समैन तो बने ही हैं, इस शतक के साथ ही उनका इस सीजन का ऑरेंज कैप भी पक्का हो चुका है। शुभमन ने ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे फॉफ डु प्लेसिस को पछाड़ते हुए इस खिताब के सबसे अव्वल हकदार बने हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फॉफ डुप्लेसिस 14 मैचों में 730 रन बनाकर सबसे टॉप पर थे। लेकिन महज आठ रनों से दूसरे नंबर पर रहे शुभमन ने क्वालिफायर-2 में आतिशी शतक लगाते हुए सबको काफी पीछे छोड़ दिया है।
देखिए लिस्ट आईपीएल सीजन-16 के टॉप स्कोरर
नाम टीम रन मैच
शुभमन गिल GT 851 16
फाफ डु प्लेसिस RCB 730 14
विराट कोहली RCB 639 14
यशस्वी जायसवाल RR 625 14
डेवोन कॉनवे CSK 625 15
सूर्यकुमार यादव MI 605 16
रुतुराज गायकवाड़ CSK 564 15
डेविड वार्नर DC 516 14
रिंकू सिंह KKR 474 14
इशान किशन MI 454 16
शुभमन गिल ने करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई
गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए क्वालिफायर-2 बेहद शानदार मौका साबित हुआ। उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर का तीसरा शतक लगाया है। अपनी विस्फोटक पारी में उन्होंने 49 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया। इस सीजन में गिल तीन शतक लगा चुके हैं। शुभमन गिल ने 60 बॉल की पारी में 215.00 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। वह प्लेऑफ में सेंचुरी जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। तो इसी के साथ ऑरेंज कैप के भी हकदार हो गए हैं।
इसके पहले फाफ डुप्लेसिस 730 रनों के साथ ऑरेंज कैप के सबसे दावेदारों की लिस्ट में टॉप पर थे। शुभमन उनसे 8 रन पीछे थे और 722 रनों के साथ दूसरे नंबर पर थे। लेकिन शुक्रवार को क्वालिफायर-2 में उन्होंने शतक लगाने के साथ सबको पीछे छोड़ दिया। शुभमन 851 रनों के साथ ऑरेंज कैप के दावेदारों में सबसे टॉप पर पहुंच चुके हैं जबकि आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस के पास आगे चेज करने का कोई मौका नहीं है क्योंकि उनकी टीम बाहर हो चुकी है।
More Stories
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा पेरिस ओलंपिक में मेडल, CAS में याचिका खारिज
Olympics 2024 Men’s Javelin Throw: पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड, नीरज चोपड़ा को मिला सिल्वर
नीरज चोपड़ा ने तोड़ी भारत के गोल्ड की उम्मीद, हॉकी में ब्रॉन्ज, अमन सहरावत हारे लेकिन ब्रॉन्ज की आस कायम