January 18, 2025
Ireland won first test match

Ireland won First test Match: आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर अपना पहला टेस्ट जीता

लगातार सात मैच हारने के बाद आयरलैंड को टेस्ट मैच में पहली जीत मिली है।

Ireland won first Test match: टेस्ट के इतिहास में आयरलैंड ने भी अपनी जीत दर्ज करा ली है। आयरलैंड ने शुक्रवार को अफगानिस्तान को हराकर अपना पहला टेस्ट मैच जीता है। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह सबसे तेज जीत हासिल करने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गई है। आस्ट्रेलिया टॉप पर है। यह अपना पहला मैच ही जीत गई थी। भारत को 25 लगातार हार के बाद पहली जीत मिली। आयरलैंड को सात हार के बाद जीत मिली है।

अफगानिस्तान को अबू धाबी में हराया

अबू धाबी में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच हुआ। इस मैच को जीतने के साथ ही आयरलैंड ने अपने टेस्ट जीवन की पहली जीत हासिल कर ली। आयरलैंड ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया है। इस जीत के साथ ही उसके लगातार सात टेस्ट मैच में मिली हार का सिलसिला खत्म हो गया। तीसरे दिन के खेल में आयरलैंड को 111 रनों को बनाने थे। कप्तान एंडी बालबर्नी के नाबाद 58 रनों की सहायता से आसानी से टीम ने लक्ष्य हासिल कर पहली जीत का स्वाद भी चख लिया। आयरलैंड ने अपना पहला टेस्ट 2018 में खेला था। पाकिस्तान के साथ खेले पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद लगातार सात मैच टीम ने हारे।

कप्तान की सूझबूझ से जीता आयरलैंड

अफगानिस्तान ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी 134-3 से आगे शुरू की लेकिन टीम 218 रन पर आउट हो गई। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 55 रन बनाए जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 46 रन बनाए। मार्क अडायर ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। पूरे मैच में उनको 8 विकेट मिले।

क्रेग यंग और बैरी मैक्कार्थी ने भी तीन-तीन विकेट लिए। दूसरी पारी खेलने उतरी आयरलैंड की टीम को जीतने के लिए 111 रन बनाने थे। हालांकि, बेहद खराब शुरूआत के कारण आयरलैंड के तीन विकेट 13 रनों पर ही गिर गए। तेज गेंदबाज नवीद जादरान ने ओपनर पीटर मूर और कर्टिस कैंपर को शून्य रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि, कप्तान बालबर्नी ने 18 वर्षीय जादरान को हैट्रिक से रोका।

बालबर्नी एक ओर पिच पर ठहरने की कोशिश में थे कि तीसरा झटका हैरी टेक्टर के रूप में लगा। टेक्टर, गेंदबाज निजात मसूद की गेंद पर कैच आउट हो गए। बहरहाल, कप्तान बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग ने समझदारी से रन बनाने शुरू किए। दोनों आयरलैंड का पहला टेस्ट खेलने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। हालांकि, स्टर्लिंग भी अपना विकेट कुछ ही देर में गंवा बैठे। टीम का स्कोर महज 39 रन था और चार विकेट गिर चुके थे।

इसके बाद कप्तान बालबर्नी ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और अपनी फिफ्टी पूरी की। लोरकन टकर भी साथ दे रहे थे। दोनों बल्लेबाजों ने 72 रनों की साझेदारी के साथ टीम को पहली जीत दिलायी। टकर ने नाबाद 27 रन तो कप्तान बालबर्नी ने नाबाद 58 रन बनाए।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.