World Cup 2023 Cricket Qualifier: क्रिकेट विश्व कप 2023 क्वालीफायर के अंतिम सुपर सिक्स मैच में जिम्बाब्वे बाहर हो चुका है। स्कॉटलैंड से हारने के बाद इस बार के विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्ट इंडीज की तरह जिम्बाब्वे भी पहली बार नहीं खेलने जा रहा है। अब स्कॉटलैंड को केवल एक मैच जीतने के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडिया का टिकट मिल जाएगा। स्काटलैंड ने जिम्बाब्वे को 31 रनों से हरा दिया है। स्कॉटलैंड का गुरुवार को नीदरलैंड्स से मुकाबला है और उसकी जीत अगर होती है तो विश्व कप टूर्नामेंट में खेला सुनिश्चित हो जाएगा।
203 रन पर जिम्बाब्वे की पूरी टीम पैवेलियन लौट गई
मंगलवार को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में क्रिकेट विश्व कप 2023 क्वालीफायर मुकाबला जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच हुआ। इस मैच में 8 विकेट गंवाकर स्कॉटलैंड ने 234 रन बनाएं। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम महज 41.1 ओवर्स में 203 रन ही बना सकी और आल आउट हो गई।
नीदरलैंड या स्कॉटलैंड? किसको मिलेगा मौका, फैसला गुरुवार को
विश्व कप क्रिकेट 2023 में नीदरलैंड को मौका मिलेगा या स्कॉटलैंड की टीम खेलेगी? इसका फैसला गुरुवार को होगा। गुरुवार को दोनों टीमों के बीच मैच आयोजित है। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसे इंडिया जाने का टिकट मिलेगा यानी वह विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में खेलेगी।