WPL 2024 MIW vs GGW: मुंबई इंडियन्स ने एक बार फिर शानदार तरीके से जीत हासिल की है। गुजरात टाइटन्स की महिला टीम को पांच विकेट से शिकस्त देकर आईपीएल में जीत के कारवां को आगे बढ़ाया है। इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर की सधी हुई बल्लेबाजी, अमेलिया केर का हरफनमौला प्रदर्शन और शबनीम इस्माइल की घातक गेंदबाजी सबसे बड़ा सहायक रहा।
बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, पहले ही ओवर में शबनीम इस्माइल ने मुंबई की झोली में पहला विकेट डाल दिया। पहले ओवर के चौथी गेंद पर वेदा कृष्णमूर्ति शून्य पर आउट हो गईं।
शबनीम इस्माइल के गेंदों के सामने गुजरात टाइटन्स का मध्यमक्रम फिसड्डी साबित हुआ। उधर, अमेलिया केर की घातक गेंदबाजी भी गुजरात को सस्ते में निपटा दिया। अमेलिया ने चार तो शबनीम इस्माइल ने 3 विकेट लिए। गुजरात की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 24 और निचले क्रम पर आईं कैथरीन ब्राइस ने 25 रन बनाए। तनुजा कंवर ने भी शानदार 28 रन तो अशली गार्डनर ने 15 रन बनाएं। पूरी टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर 126 रन बना सकी।
मुंबई ने भी की काफी खराब शुरूआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स की टीम ने भी शुरूआत काफी खराब की। सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज 7-7 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, नॉट सिवर और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला। नॉट सिवर 22 रन पर रन आउट हो गई तो दूसरी छोर पर अमेलिया केर ने मोर्चा संभाला।
हरमनप्रीत और अमेलिया ने मिलकर मुंबई को जीत तक पहुंचाया। अमेलिया केर 25 गेंदों में 31 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गईं लेकिन हरमनप्रीत कौर 46 रन बनाकर नाबाद रहीं। हरमनप्रीत ने 41 गेंद खेले और पांच चौक्के व एक सिक्सर लगाया। मुंबई ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया। मुंबई की टीम ने 18.1 ओवर्स में 5 विकेट गंवाकर 129 रन बनाएं। तनुजा कंवर को दो तो कैथरीन ब्राइस और ली ताहुहु को एक-एक विकेट मिले।