WPL season-2 Final: वीमेन प्रीमियर लीग सीजन-2 का फाइनल मुकाबला रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला को आरसीबी ने जीत लिया गया है। बेंगलुरू ने 8 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स को हराकर चैंपियन का खिताब हासिल कर लिया। पुरुष आरसीबी टीम अभी तक आईपीएल नहीं जीत सकी है लेकिन महिला टीम ने दूसरे ही सीजन में विजेता बनकर इतिहास रच दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर शेफाली वर्मा के आतिशी 44 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 113 बनाए। आरसीबी को जीत के लिए 114 रन बनाने थे जिसे आसानी से पा लिया।
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स 18.3 ओवर्स खेलकर आल आउट हो गई। टीम ने 113 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 27 गेंद पर शानदार 44 रन बनाया। कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाया। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने चार, मोलीन्यूक्स तीन और आशा ने दो विकेट लिए। आरसीबी के स्पिनर गेंदबाज इस बार कहर बनकर दिल्ली पर बरपे और नौ विकेट उनके खाते में आए। एक बल्लेबाज रन आउट हुई।
आरसीबी ने आसानी से पा लिया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने आसानी से जीत हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन और कप्तान स्मृति मंधाना ने सधी हुई शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन बनाएं। सोफी डिवाइन 32 रन बनाकर शिखा पांडेय की गेंद पर आउट हुईं। दूसरा विकेट स्मृति मंधाना का 31 रन के निजी स्कोर पर गिरा। स्मृति को मिन्नू मणि ने आउट किया। आरसीबी की एलिस पैरी और ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को खिताबी जीत तक पहुंचाया। पेरी ने 35 रन तो ऋचा ने 17 रनों की नाबाद पारी खेली। आरसीबी ने 19.3 ओवर्स में ही जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
More Stories
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा पेरिस ओलंपिक में मेडल, CAS में याचिका खारिज
Olympics 2024 Men’s Javelin Throw: पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड, नीरज चोपड़ा को मिला सिल्वर
नीरज चोपड़ा ने तोड़ी भारत के गोल्ड की उम्मीद, हॉकी में ब्रॉन्ज, अमन सहरावत हारे लेकिन ब्रॉन्ज की आस कायम