पाकिस्तान बेस्ड लश्कर-ए-तैयबा और लश्कर-ए-झांगवी जैसे समूहों की उपस्थिति अफगानिस्तान में है। उन्होंने तालिबान के साथ काबुल के कुछ गांवों और कुछ हिस्सों में चेक पोस्ट बनाए हैं। हालांकि सूत्रों ने कहा कि तालिबान ने कश्मीर पर अपना रुख स्पष्ट किया है। यह इसे एक द्विपक्षीय, आंतरिक मुद्दा मानता है।
Soldier supreme sacrifice
शहीद जवान चंद्रबदन 2017 में आर्मी में भर्ती हुए थे। तभी से जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनाती थी। शनिवार की भोर में अखनूर सेक्टर के चिनाब नदी के किनारे आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में गोलियां लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गए।