Ayodhya Ram Temple: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Temple) का काम अंतिम चरण में है। अगले साल से यहां भक्तों को प्रभु श्री राम के दर्शन होंगे।
मंदिर में रामलला आठ फीट ऊंचे सोने के सिंहासन पर विराजमान होंगे। इसके लिए राजस्थान के कारीगर संगमरमर का सिंहासन बना रहे हैं। इसपर सोना चढ़ाया जाएगा। सिंहासन की लंबाई तीन फीट और चौड़ाई चार फीट होगी। यह सिंहासन 15 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि सिंहासन को राम मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा।
रामलला को मिले हैं बड़ी मात्रा में सोना-चांदी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनिल मिश्रा ने कहा कि भगवान राम के भक्तों ने बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के सामान दान दिए हैं। सोने-चांदी के इन सामानों, सिक्को और ईटों को गलाया जाएगा। दान में मिले सामान को सुरक्षित रखने में बड़ी परेशानी आ रही है। सोने-चांदी के सामानों को गलाकर ठोस ब्लॉक बनाए जाएंगे। यह काम प्रतिष्ठित संगठन के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
तेजी से चल रहा मंदिर निर्माण का काम
ट्रस्ट ने कहा कि भव्य अभिषेक समारोह की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। हमें तय वक्त में काम पूरा करना है। जरूरत के अनुसार श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जा रही है। हर हाल में 15 दिसंबर से पहले राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा कर लेना है।
बताया जा रहा कि फर्स्ट फ्लोर का काम 80 फीसदी पूरा हो गया है। गर्भगृह का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। परिक्रमा मार्ग की फ्लोरिंग का काम पूरा हो चुका है। गृह मंडप के फर्श पर संगमरमर बिछाने का काम चल रहा है। भगवान राम का दर्शन करने आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए यात्री सुविधा केंद्र बनाया जा रहा है। इनकी तीनों मंजिलों की छत का काम हो चुका है। प्रवेश द्वार पर सुरक्षा उपकरण लगाए जा रहे हैं। राम मंदिर की बाहरी दीवार (परकोटा) भी अंतिम चरण में है। इसे नवंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रथम तल पर कुल 19 स्तंभों में से सत्रह स्थापित किए जा चुके हैं। उम्मीद है कि 15 दिसंबर तक पहली मंजिल की छत भी बन जाएगी।
More Stories
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
यूपी में एक और ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग ठप