पडरौना। ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू (Brahma kumari Ishwariya Vishwavidyalaya Mount Abu) से आईं गोल्ड मेडलिस्ट बीके पूनम दीदी (BK Poonam Didi) ने महात्मा गौतम बुद्ध के परिनिर्विण स्थली का दर्शन की। उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त जीवन के लिए ब्यक्ति के अंदर उमंग और उत्साह का होना बेहद जरूरी है।
हुआ भव्य स्वागत
संस्था की प्रवक्ता बीके पूनम दीदी (Bk Poonam Didi) कसया पडरौना मार्ग पर स्थित ग्राम धर्मपुर बुजुर्ग से संचालित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शाखा जीवन ज्योति भवन पहुंची। यहां पर बीके मीरा दीदी के नेतृत्व में पुष्प माला के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
सकरात्मक सोच से तनाव होगा दूर
संस्था की अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता बीके पूनम दीदी (Bk Poonam Didi) ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में हर ब्यक्ति तनावग्रस्त जीवन जी रहा है। इससे मुक्ति के लिए ब्यक्ति के अंदर सकारात्मक सोच, राजयोग, मेडिटेशन,
ध्यान उत्तम माध्यम हैं।
समारोह का संचालन बीके स्मिता दीदी ने की। समारोह में बीके प्रिती दीदी, अमृता दीदी, राधिका दीदी,धर्मशीला दीदी, पारो दीदी, बीके रणधीर, नारायण, विरेन्द्र, सुरेश, रामप्रवेश, छांगुर भाई आदि उपस्थित रहे।