GUACTA अध्यक्ष बने केडी तिवारी, धीरेन्द्र सिंह महामंत्री

GUACTA electionGUACTA election

गोरखपुर यूनिवर्सिटी सम्बद्ध कॉलेज शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न

GUACTA का चुनाव रविवार को गहमागहमी के साथ संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर निवर्तमान महामंत्री डॉ.केडी तिवारी ने चुनाव जीत लिया है।
रविवार को चुनाव के बाद घोषित हुए परिणाम के अनुसार डॉ. केडी तिवारी को GUACTA का अध्यक्ष, डॉ सीमा त्रिपाठी को उपाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया है।
महामंत्री डॉ. धीरेंद्र सिंह चुने गए हैं। जबकि संयुक्त मंत्री डॉ.अनूप कुमार श्रीवास्तव को चुना गया है।