Gorakhpur Chess Championship: कमलेश कुमार ने जीता सीनियर ओपेन जिला शतरंज का खिताब

Gorakhpur Chess Championship: गोरखपुर जिला शतरंज संघ के तत्ववाधान में आयोजित सीनियर ओपेन जिला शतरंज प्रतियोगिता एसएस एकेडमी निकट एडी मॉल में सम्पन्न हुआ। गोरखपुर जिला शतरंज संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दो दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में कुल 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 16 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे।

कमलेश कुमार का प्रथम वरियता बरकार

प्रतियोगिता के टॉप सीडेड रेटेड खिलाड़ी कमलेश कुमार के अपनी प्रथम वरियता को बरकार रखते हुए अपने सभी मैचों में अपने प्रतिद्धद्धियों को पराजित कर 5 अंक अर्जित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। अपने विजय अभियान में उन्होंने जय गुप्ता, आर्यांश, लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, अतुल गुप्ता, अमितेश आनंद को पराजित किया।

टाइब्रेक के आधार पर 4.5 अंक बनाकर तीसरी वरियता खिलाड़ी शशि प्रकाश को उपविजेता का खिताब मिला। तीसरे स्थान पर 4.5 अंक बनाकर रेटेड खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिंह रहे। चार अंक बनाकर चौथे स्थान पर अमितेश आनंद, पाचवें स्थान पर शाश्वत सिंह, छठवें स्थान पर संजय सिंह, सातवें स्थान पर अतुल गुप्ता, आठवें स्थान पर अखिलेश पासवान, नौवे स्थान पर आर्यन सरन और रक्षित शेखर द्विवेदी दसवें स्थान पर रहे।

दीपांजलि श्रीवास्तव पहले स्थान पर

अंडर 9 आयु वर्ग में तीन अंक बनाकर दीपांजलि श्रीवास्तव पहले स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर दो अंक बनाकर आर्यांश रहे। अंडर 11 आयु वर्ग में तीन अंक बनाकर नवोदित रेटेड खिलाड़ी सोहम मित्तल पहले स्थान पर रहे। वहीं तीन अंक बनाकर प्रांजल मिश्रा दूसरे स्थान रहे।

बेस्ट गर्ल्स का पुरस्कार

प्रतियोगिता का बेस्ट गर्ल्स का पुरस्कार प्रगति, शान्वी सिंह, तुषिता तेजस्वी को मिला। वहीं प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राजवीर श्रीवर्द्धन, आर्यन, सम्यक सिंह, नमन सिंह, अंजय यादव, रौनक सिंह, मयूख श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया गया।

सभी विजयी प्रतियोगिता को मुख्य अतिथि कनक हरि अग्रवाल एवं एस एस एकेडमी प्रिंसिपल डॉ निशि अग्रवाल एवं डॉ सुरेश सिंह ने शील्ड, नकद राशि व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सभी आयोजन में आकांक्षा श्रीवास्तव, अनिता सिंह, डॉ. ममता आनंद, प्रिति द्विवेदी, मनोरमा, मंदाकिनी, मनीषा सिंह, गौतमी, डा. शर्मिला पोद्वार, डॉ. कीर्ति मित्तल राहुल द्विवेदी का उत्कृष्ट योगदान रहा। प्रतियोगिता के चीफ आर्बीटर नितेश श्रीवास्तव व आर्बीटर की भूमिका विनय जायसवाल, मंजीत ने निभाई।