Gorakhpur Chess Competition: गोरखपुर जिला शतरंज संघ से संबंद्ध ब्रेन चेस एकेडमी के तत्वावधान में तुलसीदास मेमोरियल कैटलिस्ट हाइब्रिड स्कूल बेतियाहाता में एक दिवसीय अंडर 9, अंडर-13 और अंडर 25 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई। तीनों ही वर्गों में कुल 50 खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया जिसमें 7 रेटेड खिलाड़ी भी शामिल रहे। अंडर 9 वर्ग में चार चक्रों के मैच में अपने सभी मैचों में जीत दर्ज कर आर्यन ने दमदार खेल दिखाया और विजेता बने l और अंडर 13 आयु वर्ग में पांच चक्रों के मैच में अपने सभी प्रतिद्धद्धियों को धराशाई कर प्रांजल मिश्रा चैम्पियन बने। वहीं अंडर 25 वर्ग में चार चक्रों के मैच में रेटेड खिड़ाली रक्षित शेखर ने तीन मैचों में जीत व एक मैच ड्रा खेल 3.5 अंक अर्जित कर प्रतियोगिता के विजेता बने।
अयांश सिंह ने काफी आक्रामक खेल दिखाया
अयांश सिंह ने अंडर 9 आयु वर्ग में काफी आक्रामक खेल दिखाया पहले ही मैच मे सम्यक सिंह को हराकर अपनी दावेदारी पेश की लेकिन प्रतियोगिता मे एक मैच मे हार की वजह से उपविजेता बने। तीसरे स्थान पर तीन अंक बनाकर सम्यक सिंह रहे l वहीं आरिका सिंह ने अपने खेल से प्रभावित किया आर्मागडन राउंड मे हारने के कारण चौथे स्थान पर रही l पांचवें स्थान पर रौनक सिंह रहे। छठे स्थान पर दो अंक बनाकर वासुदेव सिंह, सातवें पर शौरिश मोदी, आठवें पर नमन सिंह, नौवें पर अदविका सिंह और दसवें स्थान पर प्रतियोगिता के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कुशाग्र अग्रवाल रहे।
अंडर 13 आयु वर्ग में उपविजेता के लिए चार खिलाडि़यों ने दावेदारी पेश की। टाइब्रेक के आधार पर चार अंक अर्जित करने वाले रेटेड खिलाड़ी शाश्वत सिंह आर्मागडन राउंड मे जीत कर उपवितेजा बने। वहीं चार अंक बनाकर कार्तिकेय उपाध्याय तीसरे, सौरभ चंद्र यादव चौथे और दिव्येश द्विवेदी पाचवें स्थान पर रहे। तीन अंक बनाकर छठवें स्थान पर आन्या गुप्ता, सातवें स्थान पर श्याम स्वरूप, आठवें पर ब्रिदयांश गुप्ता, नौवें पर आदित्या श्रीवास्तव और दसवें स्थान पर देवांश यादव रहे।
अंडर 25 आयु वर्ग में तीन अंक बनाकर रेटेड खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिंह उपविजेता, श्रेयांश श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। 2.5 अंक बनाकर रेटेड खिलाड़ी विवान शुक्ला चौथे, दो अंक बनाकर आर्यन सरन पांचवे, रीतेश साहनी छठवें, राजवीर श्रीवर्धन सातवें, उदात आठवें, और हिमांशु केसरवानी नौवे स्थान पर रहे। वहीं एक अंक बनाकर विजया अग्रवाल दसवें स्थान पर रहीं।
तीनों आयुवर्ग के विजेता हुए सम्मानित
तीनों ही आयु वर्ग में विजयी प्रतिभागियों को कैटलिस्ट हाईब्रीड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति रीना सिंह व जिला शतरंज संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने ट्रॉफी, शील्ड, व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं अंडर 25 वर्ग में टॉप 3 प्लेयरों को ट्रॉफी के साथ नगर पुरस्कार भी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के चीफ आर्बीटर नितेश श्रीवास्तव, डिप्टी आर्बीटर अमितेश आनंद रहे।